scorecardresearch
 

ओडिशा में पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, कोई हताहत नहीं

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 'एसएमवीटी कामाख्या एक्सप्रेस निर्गुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.' घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा के कटक जिले के चौद्वार क्षेत्र में रविवार को निर्गुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस (12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement

दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 'एसएमवीटी कामाख्या एक्सप्रेस निर्गुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.' घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वैन की टक्कर से पटरी से उतर गए थे डिब्बे

हाल के महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले जनवरी में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास एक पार्सल वैन की टक्कर से ट्रेन के दो खाली कोच पटरी से उतर गए थे. इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ था. 

Advertisement

दक्षिण-पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया था कि यह घटना हावड़ा स्टेशन के पास हुई, जब खाली कोचों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था. रास्ते में पार्सल वैन की टक्कर से यह हादसा हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement