
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की संदिग्ध आत्महत्या मामले की जांच अब मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) करेगी. आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित करने का आदेश दिया. आयोग ने अधिकारियों को 'ऑन स्पॉट इंक्वायरी' कर जांच रिपोर्ट 10 मार्च तक जमा करने का निर्देश दिया.
वहीं, नेपाली छात्रा की न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को KIIT यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही यूनिवर्सिटी के संस्थापक और पूर्व BJD सांसद अच्युत सामंत की गिरफ्तारी की मांग उठाई.
KIIT यूनिवर्सिटी के बाहर हंगामा, पुलिस से झड़प
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KIIT यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ प्रदर्शनकारी जबरन घुसने की कोशिश की. जिस वजह से पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. विरोध प्रदर्शन इतनी तेज हो गई कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें: 'बेटी ने कहा कि वो फेस्ट में जा रही है...', नेपाली छात्रा के पिता ने KIIT पर लगाए गंभीर आरोप, AIIMS में होगा पोस्टमार्टम
इस विरोध प्रदर्शन की वजह से यूनिवर्सिटी के इलाके में यातायात बाधित रही. सैकड़ों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए. यातायात को दोबारा सुचारु होने में एक से दो घंटे लग गए.
प्रदर्शनकारियों ने जांच में देरी को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आत्महत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: ब्लैकमेल, हैरेसमेंट, छात्रा की खुदकुशी, फिर KIIT में बवाल! नेपाल के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हुए एक्टिव, फिर...
बता दें कि KIIT यूनिवर्सिटी में 16 फरवरी के शाम को 20 साल की एक नेपाली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई थी. इस घटना को लेकर स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी परिसर के भीतर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था कि मृत छात्रा के साथ कई बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया था.