ओडिशा में अवैध खनन और नदियों से खनिजों की अवैध ढुलाई के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है. इस कार्रवाई में अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 524 वाहनों को जब्त किया गया है. यह जानकारी ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने मंगलवार को दी है.
अवैध खनन पर राज्यव्यापी विशेष अभियान
डीजीपी खुरानिया ने बताया, राज्य में बालू, पत्थर और लैटराइट जैसे छोटे खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए 7 मार्च से विशेष अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान पूरे राज्य में कई पुलिस थानों में 456 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा, अभियान के तहत अब तक 360 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 524 वाहनों को जब्त किया गया है. ये अवैध खनन और खनिजों के परिवहन में उपयोग किए जा रहे थे. इसके अलावा 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: ATM लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चाकू के साथ कैश बरामद
पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
यह विशेष अभियान पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त पहल के तहत चलाया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि इस कार्रवाई से राज्य में अवैध खनन पर लगाम लगेगी.
जनता से सहयोग की अपील
डीजीपी खुरानिया ने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध खनन, बालू, पत्थर, लैटराइट या मोरम की अवैध ढुलाई की जानकारी मिले, तो वे पुलिस को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है, इसलिए इसे रोकना बेहद जरूरी है. यह अभियान राज्य में खनिज संसाधनों की रक्षा के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.