scorecardresearch
 

Odisha: पिता को मिला दूसरी शादी का प्रस्ताव, अगले दिन मिली नाबालिग बेटों की लाश

नयागढ़ जिले के धानचांगड़ा गांव में सोमवार को दो नाबालिग भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह घटना उनके पिता प्रकाश महांति को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिलने के ठीक एक दिन बाद हुई. मृतकों के दादा का दावा है कि दोनों भाइयों ने आत्महत्या की है. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों को संदेह है कि यह हत्या का मामला हो सकता है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

ओडिशा के नयागढ़ जिले के धानचांगड़ा गांव में सोमवार को दो नाबालिग भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह घटना तब सामने आई जब उनके पिता को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिला था. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रकाश महांति के दो बेटे थे, जिनकी उम्र 14 और 11 साल थी. प्रकाश की पत्नी की मौत हो चुकी है और उसे रविवार को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिला और अगले ही दिन दोनों बच्चों की लाशें संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं.

दो नाबालिग भाइयों के शव मिलने से मचा हड़कंप 

मृतक बच्चों के दादा अच्युत महांति का कहना है कि दोनों लड़कों ने अपने पिता की दूसरी शादी की खबर से आहत होकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, स्थानीय लोगों को इस घटना पर संदेह है और उनका मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस घटना को आत्महत्या के रूप में दिखाने की कोशिश की जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर प्रकाश महांति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बच्चों के पिता को हिरासत में लिया

एसपी का कहना है कि पुसिस को सूचना मिली थी कि दो नाबालिग भाइयों के शव धानचांगड़ा गांव में पड़े हैं. पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

स्थानीय लोगों की आशंका के आधार पर मृतक भाईयों के  पिता को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि यह आत्महत्या थी या हत्या

Live TV

Advertisement
Advertisement