scorecardresearch
 

केजरीवाल के राम राज्‍य से हनुमान कृपा तक, हिंदुत्‍व पर कायम AAP को क्‍या फल मिलेगा?

आम आदमी पार्टी हनुमान जयंती पर वैसे ही थैंक यू बोल रही है, जैसे अरविंद केजरीवाल ने 2020 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतने पर दिल्ली के मंदिर वाले हनुमान जी को बोला था. सोशल मीडिया पर AAP ये खुशी अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन मिलने पर मना रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल को जेल में मिली इंसुलिन, हनुमान जयंती पर सुनीता केजरीवाल मंदिर में मत्था टेका.
अरविंद केजरीवाल को जेल में मिली इंसुलिन, हनुमान जयंती पर सुनीता केजरीवाल मंदिर में मत्था टेका.

छोटी छोटी खुशियां बहुत मायने रखती हैं, खासकर तब जब माहौल बिलकुल भी खुशनुमा न हो. आम आदमी पार्टी को भी अच्छे दिनों का इंतजार है. अब तो आम आदमी पार्टी के लिए अच्छा दिन वही होगा जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से छूट कर बाहर आएंगे. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ा दी है. केजरीवाल के साथ ही बीआरएस नेता के. कविता और गोवा से गिरफ्तार राजनीतिक कार्यकर्ता चनप्रीत सिंह तीनों की न्यायिक हिरासत 7 मई तक कर दी गई है. अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के गिरफ्तार करने के एक्शन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर 29 अप्रैल को सुनवाई होनी है. 

Advertisement

राज्य सभा सांसद संजय सिंह का जेल से छूटना तो आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ी खुशी का मौका था. और बाहर आते ही संजय सिंह ने खुशी का इजहार और प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारा लगाया था - जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे. 

हनुमान जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी को एक छोटी सी खुशी मिली है, जिसे वो दिल्ली वालों के संघर्ष की जीत बता रही है. सोशल मीडिया पर तो जैसे जश्न का ही माहौल है - और अब पार्टी को उम्मीद है कि जल्दी ही अरविंद केजरीवाल जेल से निकल कर जल्दी ही बाहर आ सकेंगे. 

अपनी ऐसी ही उम्मीदों के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की है - और अपने अरविंद केजरीवाल के बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ  दिल्लीवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.  

Advertisement

जेल में मेडिकल सुविधाओं के लिए केजरीवाल का संघर्ष

दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की तरफ से कोर्ट में दावा किया गया था कि अरविंद केजरीवाल जेल में खूब खा पी रहे हैं. ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर जेल में हाई कोलेस्ट्रॉल वाली चीजें खाने का आरोप लगाया था. और उसके बाद ये चर्चा होने लगी कि जेल में अरविंद केजरीवाल मिठाई, लड्डू, फल तला हुआ भोजन, मीठी चाय और अचार के साथ आलू-पूड़ी खा रहे हैं. ये भी कहा जाने लगा था कि ये सब अरविंद केजरीवाल इसलिए कर रहे हैं ताकि मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत कोर्ट में मंजूर हो जाये. कोर्ट ने जेल प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी थी. असल में डायबिटीज का मरीज होने के कारण अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति मिली हुई है. 

तभी ये भी खबर आई कि जेल में अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ रहा है, और उनकी तरफ से जेल प्रशासन से इंसुलिन की भी मांग की गई. पहले अरविंद केजरीवाल ने हफ्ते में पांच दिन अपने डॉक्टर से कन्सल्ट करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने नामंजूर कर दी थी. हालांकि, एम्स के डॉक्टर से कन्सल्ट करने की इजाजत मिल गई थी, और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केजरीवाल ने डॉक्टर से काफी देर तक सलाह ली थी. 

Advertisement

जेल प्रशासन की तरफ से 23 अप्रैल को इंसुलिन उपलब्ध करा दी गई - और आम आदमी पार्टी इसे दिल्ली के लोगों के संघर्ष का नतीजा बताते हुए सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट कर रही है. 

आम आदमी पार्टी की तरफ से सोशल साइट X पर लिखा है, बजरंग बली ने की अपने भक्त अरविंद केजरीवाल के प्राणों की रक्षा... अरविंद केजरीवाल के प्राणों पर खतरा मंडरा रहा था.

जेल प्रशासन को बीजेपी का बताते हुए आप का कहना है, बजरंगबली ने अपने भक्त अरविंद केजरीवाल के प्राणों की रक्षा की और उन्हें इंसुलिन मिल गई... संकटमोचन की कृपा से अब अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे, बजरंग बली की जय. 

AAP की तरफ से ये भी बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था - और 'ये भगवान हनुमान के आशीर्वाद और दिल्लीवालों के संघर्ष से ही मुमकिन हो पाया है.' 

अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन को लेकर तिहाड़ के जेल अधीक्षक को चिट्ठी भी लिखी थी, और उनके केस में गलत बयान देने का आरोप भी लगाया था. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहे थे. जब भी कोई डॉक्टर देखने आया, तो बताया कि शुगर लेवल बहुत हाई है. केजरीवाल ने कहा था, मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखाकर बताया कि दिन में तीन बार शुगर लेवल 250-320 के बीच पहुंच जाता है. 

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना था कि बार बार बोलने के बाद आखिर जेल प्रशासन झूठा बयान कैसे दे सकता है कि अरविंद केजरीवाल ने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया. 

बहरहाल, अंत भला तो सब भला.

मोदी सरकार पर संजय सिंह के आरोप

जैसे आम आदमी पार्टी जेल प्रशासन को बीजेपी से जोड़ कर पेश किया है, संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के लिए जेल को यातना गृह बना देने का इल्जाम लगाया है. और कहा है, तानाशाह के अत्याचार पर बड़ा खुलासा

सोशल साइट X पर संजय सिंह लिखते हैं, 'अरविंद केजरीवाल जी के लिए तिहाड़ जेल यातना गृह बन गया है... 24 घंटे अरविंद केजरीवाल जी पर CCTV के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और LG नजर रख रहे हैं... मोदी और LG क्या देखना चाहते हैं? क्या वो ये देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी की किडनी खराब हुई या नहीं? लीवर खराब हुआ या नहीं? उनका स्वास्थ्य बिगड़ा या नहीं? LG साहब दिल्लीवालों के काम छोड़कर ये देखने में लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल जी को कितनी प्रताड़ना दी जा रही है.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement