scorecardresearch
 

परिवारवाद पर मोदी बनाम लालू से गरमाई बिहार की सियासत, चिराग और पारस पासवान के बीच में भी जंग तेज

3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला और उनका कोई परिवार नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए. लालू ने इसी मंच से प्रधानमंत्री को गैर हिंदू भी बताया था.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में गरमाहट देखने को मिल रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में गरमाहट देखने को मिल रही है.

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है और उससे पहले बिहार में पिछले एक हफ्ते में परिवारवाद के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच में जबरदस्त वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इस पूरे विवाद की शुरुआत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान से हुई, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार नहीं होने को लेकर सवाल खड़ा किया, जिसके बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

Advertisement

लालू यादव का प्रधानमंत्री पर डायरेक्ट अटैक

3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला और उनका कोई परिवार नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए. लालू ने इसी मंच से प्रधानमंत्री को गैर हिंदू भी बताया और सवाल पूछा कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माता के निधन के बाद बाल और दाढ़ी नहीं कटवाए.

बीजेपी का 'मोदी का परिवार' कैंपेन

लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री पर इस सीधे हमले को बीजेपी ने हाथों-हाथ लपक लिया और उसे अपना हथियार बनाते हुए मोदी का परिवार मुहिम की शुरुआत कर दी. 24 घंटे के अंदर ही भाजपा के तमाम छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' कैंपेन की शुरुआत की और अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया.

Advertisement

बिहार की बात करें तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर 'मोदी का परिवार' अपने नाम के साथ जोड़ा और कहा कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है.

प्रधानमंत्री का लालू प्रसाद का जवाब

3 मार्च को प्रधानमंत्री पर लालू ने जिस तरीके से परिवारवाद के मुद्दे पर हमला बोला, उसका जवाब खुद प्रधानमंत्री ने अगले दिन तेलंगाना की रैली में दिया. पीएम ने बताया कि देश की 140 करोड़ जनता ही उनका परिवार है यानी कि मोदी का परिवार.

बेतिया में प्रधानमंत्री ने लालू परिवार को घेरा

उसके बाद 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी पांच दिन के अंदर दूसरी बार बिहार के दौरे पर बेतिया पहुंचे. इससे पहले 2 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जनसभा को भी संबोधित किया था.

बेतिया में प्रधानमंत्री ने लालू प्रसाद के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में केवल एक ही परिवार जंगल राज के लिए जिम्मेदार है. लालू प्रसाद या उनके परिवार का नाम लिए बगैर ही मोदी ने कहा कि बिहार में केवल एक ही परिवार पिछले 15 सालों में समृद्ध हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों ही इशारों में कहा कि बिहार में एक ही परिवार बिहार की जनता का गुनहगार है और जनता उसे परिवार को माफ नहीं करेगी. बेतिया की रैली में मोदी ने कहा कि उन्होंने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था और उनके पास वापस जाने के लिए कोई घर नहीं है और इसीलिए देश की 140 करोड़ जनता ही उनका परिवार है.

चिराग ने बढ़ाई एनडीए की टेंशन

दूसरी तरफ सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में भी खींचातानी साफ तौर पर देखी जा सकती है. अब तक सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई घोषणा नहीं हुई है और माना जा रहा है कि चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच की तकरार के कारण ही एनडीए में सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है.

सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान लोकसभा चुनाव में 6 सीटें और एक राज्यसभा की सीट चाहते हैं और पशुपति पारस भी अपनी पार्टी के लिए 5 लोकसभा सीट की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद चिराग पासवान की मुश्किल खड़ी हो गई है. एक तरफ नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी और दूसरी तरफ पशुपति पारस के साथ तकरार के कारण चिराग फंसे हुए नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि एक से दो दिन में चिराग पासवान फैसला ले लेंगे कि वो एनडीए में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या फिर  किसी दूसरे विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement