scorecardresearch
 

कनाडा में चौतरफा घिरे खालिस्तान समर्थक पीएम जस्टिन ट्रूडो, अपनी मुंह की खाएंगे 

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर एक खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाकर कुछ दिन के लिए अपनी सरकार भले बचा लें पर अगले चुनावों में उन्हें मुंह की खानी है. वो कनाडा में बुरी तरह घिर चुके हैं. जनता भी साथ नहीं देने वाली है. निज्जर की हत्‍या का आरोप एक भारतीय राजनयिक पर लगाने के बाद उनकी जमकर खिंचाई हो रही है.

Advertisement
X
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो लगातार खालिस्तानियों को सपोर्ट करते रहे हैं, यह कोई ढंकी छुपी बात नहीं थी. पर अब भारत पर एक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाकर उन्होंने अपने आपको एक आतंकवादी समर्थक संगठन के समर्थक होने के आरोपों पर मुहर लगा दी है.ट्रडो क्षणिक लाभ के लिए अपनी राजनीति का कब्र खोद रहे हैं जिसका पता उन्हें जल्द चल जाएगा. कनाडा में उनके अपने लोग ही भारत के राजनयिक पर आरोप लगाने और उन्हें देश से बाहर भेजने के लिए उनका विरोध कर रहे हैं. भारत के खिलाफ उन्हें विश्व समुदाय से भी सपोर्ट नहीं मिलते दिख रहा है.
 
आतंकवाद के सपोर्ट से विश्व भर में घिरेंगे ट्रूडो

Advertisement

ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को खालिस्तानी आतंकी निज्‍जर की हत्‍या कर दी गई थी. ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में दावा किया है कि इस हत्या के पीछे भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि कनाडा की राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को भरोसा है कि भारत सरकार के एजेंट्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. ट्रूडो के फैसले से अमेरिका समेत दुनिया भर के देश हैरान हैं. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया पाकिस्तान जैसे देशों में जहां आतंकवादियों को पनाह मिलती है को अलग-थलग कर रही है, कनाडा ने कैसे यह हरकत कर दी. जिस व्यक्ति को भारत आतंकी घोषित कर चुका है उसे ट्रूडो से इतनी हमदर्दी क्यों है? क्या कनाडा दुनिया में दूसरा पाकिस्तान बनने की ओर अग्रसर है.कनाडाई पत्रकार बोर्डमैन लिखते हैं कि ट्रुडो और उनकी टीम का इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से बकवास है. उन्हें नहीं लगता कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा को किसी प्रकार का लाभ मिलने वाला है.

Advertisement

कनाडा की जनसंख्या में खलिस्तान विरोधी ज्यादा , राजनीति में भी कमजोर पड़ेंगे ट्रूडो

कनाडा में ईसाई धर्मावलंबियों की संख्या करीब 53 परसेंट है. जबकि खुद को नास्तिक मानने वालों की संख्या करीब 35 परसेंट है. हिंदुओं और सिखों की जनसंख्या क्रमशः 2.3 और 2.1 प्रतिशत है. माना जाता है कि सरदारों की कुल आबादी का केवल 20 से 25 प्रतिशत ही खलिस्तान आंदोलन को सपोर्ट करता है. फिर भी सरकार क्यों खलिस्तानियों का पक्ष लेती है? कनाडा में यह सवाल अकसर पूछा जाता है. 

कनाडा में हिंदू समुदाय पैसे वाला भी और उच्च शिक्षित भी. आए दिन मंदिरों पर हमले होने के बावजूद जस्टिन ट्रूडो का खलिस्तानियों का समर्थन अब उन्हें भारी पड़ने वाला है. वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल जो अभी एक महीने पहले ही कनाडा से लौटकर आए हैं कहते हैं , कनाडा में हिंदू संगठित नहीं हैं इसलिए उनका कोई वोट बैंक नहीं है. कनाडा में हिंदू पंजाबी, गुजराती, बंगाली आदि में बंटे हुए हैं. इसलिए उनके मंदिरों पर हमले होते हैं फिर भी कनाडा सरकार खलिस्तानियों के साथ देती है. ट्रूडो की पार्टी अल्पमत में है. उसको जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी का सहारा चाहिए. इसके अलावा खालिस्तानी संगठनों से ट्रूडो की पार्टी को भारी पैमाने पर चुनावी चंदा भी मिलता है. पर यह निश्चित है कि ट्रूडो की वापसी नहीं होने वाली है. क्योंकि अब हिंदू संगठित हो रहे हैं और सरदारों को भी समझ में आ रहा है कि कुछ गलत हो रहा है.

Advertisement

कनाडा में साल 2019 में आम चुनावों में ट्रूडो बड़ी मुश्किल से सरकार बना सके थे. ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा को 157 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि विपक्ष की कंजरवेटिव पार्टी को 121 सीटों पर सफलता मिली थी. ट्रूडो को सरकार बनाने के लिए 170 सीटों की जरूरत थी. जगमीत सिंह की  न्‍यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP)को 24 सीटें मिली थीं, जिसके सहारे ट्रूडो की ताजपोशी हो सकी थी. इसी जगमीत के दबाव में ट्रूडो स्थानीय जनता के बीच खलनायक बन रहे हैं.

अपने ही लोगों से ट्रूडो घिरे

एक घोषित आतंकवादी की हत्या का आरोप लगाकर भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रूडो को कनाडाई लोगों ने घेर लिया है. कुछ लोगों ने ट्रूडो पर कनाडा को आतंकियों की शरणस्थली पाकिस्तान जैसा बनाने का आरोप लगाया है. तो कोई लिख रहा है कि अपनी सरकार बचाने के लिए किस स्तर तक गिर सकते हैं ट्रूडो. एक्स पर जस्टिन ट्रूडो के पैरोडी अकाउंट लिखता है कि “मेरी सरकार (ट्रडो सरकार) को समर्थन अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. इसलिए कनाडाई लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक नई समस्या पैदा करने की आवश्यकता है. यही कारण है कि मेरी सरकार इस साल की शुरुआत में हुई एक सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर भारत के साथ संबंधों के बारे में अचानक ही बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. अगर लोग डरे हुए होंगे तो मुझे अधिक समर्थन मिल सकता है.”  जिल टॉड ने लिखा, 'यह नन्हा वामपंथी क्यों भारत से लड़ाई मोल लेना चाहता है? एक यूजर कनाडा से चीन के रिश्तों पर लिखता है कि 'कनाडा में चीनी पुलिस थानों ने जांच की और बताया कि यह भारत ने किया.' 

Advertisement

कैनेडियन पत्रकार डेनियल बोर्डमैन भी जस्टिन ट्रुडो से खफा हैं. लिखते हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत का हाथ होने को लेकर एक आंतरिक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट की जाँच चल रही है. लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय राजनयिक को हटाना पागलपन की तरह है.

ट्रूडो सरकार पर चीन के इशारे पर काम करने का विपक्ष लगा रहा है आरोप

कनाडा ने अभी हाल ही में विपक्ष की मांग पर एक जांच आयोग बनाया गया है जो इस बात की जांच करेगा कि क्या चीन ने 2019 और 2021 में कनाडाई संघीय चुनावों में हस्तक्षेप किया था. इन चुनावों में प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को फिर से चुना गया था.विपक्षी कंजर्वेटिव सांसदों ने कथित चीनी हस्तक्षेप की पूर्ण सार्वजनिक जांच की मांग की है क्योंकि इस साल की शुरुआत में खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट सामने आई थी कि चीन ने उदारवादियों का समर्थन करने और बीजिंग के प्रति मित्रवत नहीं माने जाने वाले कंजर्वेटिव राजनेताओं को हराने के लिए काम किया था.

इस साल की शुरुआत में, कनाडा ने एक चीनी राजनयिक को निष्कासित कर दिया था , जिस पर कनाडा की जासूसी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि वह हांगकांग में एक विपक्षी कंजर्वेटिव सांसद और उनके रिश्तेदारों को डराने की साजिश में शामिल था. क्योंकि कंजर्वेटिव सांसद ने बीजिंग के मानवाधिकार रिकॉर्ड की आलोचना की थी. 

Advertisement

कनाडा में अमेरिकी अधिकारियों के निर्देश पर टेलीकॉम दिग्गज हुआवेई कंपनी के संस्थापक की बेटी मेंग वानझोउ को भी गिरफ्तार किया गया था.कहने का मतलब है कि ट्रूडो को कनाडा में ही संदिग्ध समझा जा रहा है. जाहिर है कि चीन से नजदीकियों वाले नेता को अमेरिका मौका पड़़ने पर कितनी तवज्जो देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement