scorecardresearch
 

iPhone 15 का लॉन्च छोड़िए, जानिये iPhone 14 के दाम कितने गिरने वाले हैं

आईफोन के नए मॉडल iPhone 15 की लॉन्चिंग का लोग जितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, देश में उससे अधिक लोगों को पुराने वाले मॉडल iPhone 14 के रेट कितने कम होंगे, इसका इंतजार है. अगर आप भी आईफोन 14 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सब्र रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement
X
आईफोन 14 की कीमतें कितनी गिरेंगी
आईफोन 14 की कीमतें कितनी गिरेंगी

आईफोन के नए मॉडल iPhone 15 की लॉन्चिंग का पूरे विश्व में इंतजार रहता है. भारत में भी बहुत बड़े पैमाने पर एपल के फोन की खरीदारी होने लगी है.आईफोन के फाउंडर स्टीव जॉब्स कभी भारत में अपना फोन नहीं बेचना चाहते थे. जैसे फैशन डिजायनर पूरी कीमत मि्लने के बाद भी अपनी डिजायन किए कपड़े छोटे सितारों को नहीं बेचते. यही सोच कभी स्टीव जॉब्स की भारत के लिए थी. आज भारत में एपल के स्टोर खुल चुके हैं.और बहुत बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शॉपिंग भी होती है. पर आज भी देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें लॉन्चिंग का इंतजार इसलिए रहता है क्योंकि इसके बाद पुराने वाले फोन सस्ते हो जाते हैं. गूगल पर सर्च कर के देख लीजिए पुराने फोन का दाम कितना घटने वाला ये जानने की उत्सुकता भी कम लोगों में नहीं है.आइये देखते हैं कि आईफोन 15 की लॉन्चिंग पर कितना कम हो रहा है आईफोन 14 का दाम?

Advertisement

दरअसल आईफोन की कीमतों पर इस पार जिओ पॉलिटिक्स की भी नजर है. चीन और अमेरिका की लड़ाई और भारत बनाम चीन की प्रतिस्पर्धा के चलते आईफोन 15 की डिमांड घट सकती है.रिपोर्ट बता रहे हैं कि चीन में जबसे ये फैसला हुआ है कि सरकारी दफ्तरों में आईफोन नहीं ले जा सकते हैं. इस फैसले के बाद से आईफोन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर करीब 6% गिरे हैं. गुरुवार को ये 5.35 डॉलर या 2.92% कम हो कर 177.56 डॉलर पर बंद हुए. एपल का बहुत बड़ा बाजार चीन है . पिछली तिमाही की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका से अधिक आईफोन चीन में बिके थे.माना जाता है कि कुल आईफोन का 20 प्रतिशत के करीब केवल चीन में ही बिकता रहा है.

Advertisement

अभी तक एक ट्रेंड यह रहा है कि नए फोन की लॉन्चिंग के पहले एपल अपने पुराने वाले फोन का प्रोडक्शन बढ़ा देता था. जाहिर है कि इस बार भी ऐसा हुआ होगा. एपल को यह खबर तो पता नहीं थी कि चीन ऐसा करने वाला है. मान लीजिए कि अगर चीन में 10 प्रतिशत लोग भी आईफोन 14 खरीदने से बचते हैं तो आईफोन अपना तैयार माल डंप तो करेगा नहीं. तय है कि रेट और गिरेंगे, अब देखना है कि भारत में कितना रेट गिरेंगे? लांच

इसके साथ ही एक और बात है. चीन में आईफोन 15 की खरीदारी भी कम होने वाली है. अगर ऐसा होता है तो आईफोन 15 के दाम भी ज्यादे स्टेबल नहीं रहने वाले हैं. इस तरह अगर आईफोन 15 के दामों में गिरावट होती है तो तय है कि आईफोन 14 के रेट जितना हम सोच रहे हैं उससे भी अधिक गिरेंगे. इसलिए थोड़ा सब्र रखिए आईफोन 14 आपको बहुत सस्ते में मिलने वाला है.

नए फोन की लॉन्चिंग पर पुराने फोन के रेट कितने कम होते हैं का आंकलन करने वाले एक्सपर्ट क्या कहते हैं यह भी देख लीजिए. एक्सपर्ट के अनुसार I Phone के हर नए मॉडल के रेट एक साल में लगभग 16.70% और दूसरे साल में 22.53% तक गिर जाते रहे हैं. तीसरे वर्ष में उसी मॉडल की कीमत 33.63% तक घट जाती रही है.निश्चित है कि अगर चीन फैक्टर काम करता है आईफोन 14 आपको करीब 20 से 25 प्रतिशत तक घटे कीमतों में मिल सकता है.बैंक और वेबसाइटों के ऑफर मिलाकर और भी सस्ते में आप खरीद सकेंगे आईफोन 14.

Live TV

Advertisement
Advertisement