scorecardresearch
 

जवान का निगेटिव रिव्यू करने वालों ने पिछले चौबीस घंटों में क्या क्या कहा...

भले ही बाक्‍स ऑफिस पर शाहरुख़ खान और एटली की फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही हो. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं जिन्होंने SRK की जवान को औसत से भी नीचे की फिल्म बता दिया है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग स्‍क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं कि कैसे फिल्म का निगेटिव रिव्यू करने वालों को शाहरुख़ की पीआर टीम पैसे देने की पेशकश कर रही है. हद है न!

Advertisement
X
एसआरके की जवान की तारीफ एक तरफ, लेकिन ट्विटर पर निगेटिव रिव्यू भी खूब हो रहा है
एसआरके की जवान की तारीफ एक तरफ, लेकिन ट्विटर पर निगेटिव रिव्यू भी खूब हो रहा है

उम्मीद के मुताबिक शाहरुख़ खान का स्टरडम और एटली का निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर धमाल किए हुए है. जवान ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. पहले दिन पठान ने 55 करोड़ कमाए थे, तो जवान 65 करोड़ बटोर लाई. शाहरुख खान के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई निगेटिव रिक्‍शंस भी हैं. रिलीज से पहले ही एक तबका जवान को बॉयकॉट करने की अपील करने लगा था, जो रिलीज के बाद भी काम पर लगा रहा. #BoycottJawanMovie ट्रेंड कराने वालों की नाराजगी इस बात से थी कि सनातन धर्म को अपशब्‍द कहने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्‍टालिन से जुड़ी कंपनी इस फिल्‍म की तमिलनाडु में डिस्‍ट्रीब्‍यूटर है.

Advertisement

फिल्म का निगेटिव रिव्यू करने वालों की बातों को भले ही शाहरुख़ के स्टारडम और छवि के सामने अनसुना किया जा रहा हो. लेकिन तर्क ये तक हैं कि 2 घंटे 45 मिनट तो फिर भी दूर की कौड़ी हैं फिल्म के शुरुआती तीस मिनट ही इसे बोझिल बनाते हैं और तस्दीख कर देते हैं कि शाहरुख़ की जवान एक औसत से भी नीचे की फिल्म है, जिसे हिट बताने के लिए बेमतलब का माहौल तैयार किया जा रहा है.आइये देखें जवान का निगेटिव रिव्यू करने वालों ने पिछले चौबीस घंटों में क्या क्या कहा-

अपने ट्विटर पर कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिल्म का पूरा रिव्यू कर रहे हैं. जिसमें जिस फिल्म की रेटिंग पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है कि कैसे इसेसुपर डुपर हिट फिल्म का तमगा दिया जा रहा है.

Advertisement

X पर @GemsOfBollywood नाम के यूजरनेम ने जिस तरह फिल्म का रिव्यू किया, वो ये बताने के लिए काफी है कि जवान एटली और शाहरुख़ द्वारा परोसी गयी एक ऐसी खिचड़ी है जिसे सजाया तो खूब गया लेकिन जो बेस्वाद है.

शाहरुख़ के तमाम फैंस ऐसे भी हैं जो इस बात को मान रहे हैं कि अब फिल्म में बस शाहरुख़ के होने भर से काम नहीं चलने वाला, अब वो वक़्त आ गया है जब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना होगा.

लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि भले ही लाख दावे किये गए हो लेकिन फिल्म में नए के नाम पर कुछ भी नहीं है.

क्योंकि हर तरफ फिल्म को सुपर डुपर हिट करार किया जा चुका है इसलिए इसे लेकर सोशल मीडिया पर व्यंग्य भी खूब किये जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट की भी बाढ़ है जिनमें कहा जा रहा है कि लोगों का जवान का निगेटिव रिव्यू करना शाहरुख़ को अच्छा नहीं लग रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि ऐसे लोगों से शाहरुख़ की पी आर टीम संपर्क कर रही है. उनसे निगेटिव रिव्यूज को डिलीट करने की बात की जा रही है. साथ ही उनसे कहा जा रहा है कि यदि वो फिल्म जवान का पॉजिटिव रिव्यू करते हैं तो उन्हें उसके ठीक ठाक पैसे भी दिए जाएंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग ऐसे भी स्क्रीन शॉट पोस्ट कर रहे हैं जिनमें जवान की आलोचना करने वालों को 1 लाख रुपए देने तक की बात की गयी है.

जवान बंपर कमाई कर साल 2023 की सुपर डुपर हिट साबित होती है या नहीं, इसका जवाब हमें आने वाले दिन दे देंगे. लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज के बाद जिस तरह का माहौल फिल्म का निगेटिव रिव्यू करने वालों ने तैयार किया, वो इस बात की पुष्टि कर दे रहा है शाहरुख़ को जहां फिल्म के कामयाब होने पर अपने पर गर्व हो रहा होगा तो वहीं एक डर भी उन्हें लगातार सता रहा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement