scorecardresearch
 

बेदम है कुणाल कामरा की कॉपीराइट को लेकर दुहाई, यूट्यूब के नियमों से समझिये

महाराष्ट्र के उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वाली पैरोडी में कुणाल ने दिल तो पागल है मूवी के एक गीत को आधार बनाया था. उसी तरह कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए मिस्टर इंडिया फिल्म के 'हवा हवाई' गाने की धुन पर एक पैरोडी सॉन्ग बनाया है. यूट्यूब के कॉपीराइट नियमों में ऐसा करना वर्जित है.

Advertisement
X
कुणाल कामरा पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला
कुणाल कामरा पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपनी कॉमेडी शो के जरिए अपमानजनक टिप्पणियां करके फंसे कुणाल कामरा अब विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. टी-सीरीज ने कॉपीराइट कानूनों का हवाला देते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ यूट्यूब से शिकायत की थी. इसके बाद यूट्यूब ने कामरा के 45 मिनट के वीडियो की विजिबिलिटी और मोनोटाइजेशन ब्लॉक कर दी है. कुणाल कामरा ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि 'हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो. पैरोडी और सटायर कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने न तो गाने के बोल इस्तेमाल किए हैं और न ही गाने का ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल यूज किया है.' टी सीरीज को कठपुतली का बोलने का मतलब साफ है कि कामरा को लगता है कि उनके खिलाफ कंप्लेन करने के लिए टी सीरीज पर दबाव बनाया गया है.

Advertisement

कुणाल कामरा का कहना है कि उनके वीडियो 'नया भारत' पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट क्लेम किया है. उन्होंने इस ट्वीट में म्यूजिक कंपनी पर भड़कते हुए लिखा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानूनी रूप से गलत हो. जाहिर है कि कुणाल ये सब बातें जानबूझकर कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि यूट्यूब पर स्ट्राइक के नियम कितने खतरनाक हैं. कुणाल ने मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने कहते हैं मुझको हवा हवाई... गाने पर पैरोडी सॉन्ग गाया था. इस पैराडी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा गया है. 

भारत में कॉपीराइट कानून और यूट्यूब के स्ट्राइक को समझना होगा. 

टी-सीरीज़ के साथ कामरा की लड़ाई ने भारत में कॉपीराइट कानूनों और उचित उपयोग पर बहस को फिर से हवा दे दी है. उनका कहना है कि उनका काम पैरोडी और व्यंग्य की कानूनी सीमाओं के भीतर आता है, उनका तर्क है कि अगर उनका वीडियो हटा दिया जाता है, तो यह रचनात्मक सामग्री को चुप कराने के लिए एक मिसाल कायम कर सकता है. उन्होंने चेतावनी दी, अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर गीत और नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है. पर कुणाल कामरा ये सब बातें करके आम लोगों की शायद सहानुभूति लेना चाहते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि यूट्यूब भारत की किसी सरकार से नियंत्रित नहीं होता है. दूसरे यूट्यूब का सबसे ज्यादा जोर क्रिएट किए हुए कंटेंट पर ही होता है. इसीलिए दुनिया भर में यूट्यूब पसंद किया जाता है. यूट्यूब किसी भी तरह की नकल को बर्दाश्त नहीं करता है. कामरा एक यूट्यूबर हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें यूट्यूब के नियमों के बारे में अच्छी खासी जानकारी न हो. जिन्हें भी यूट्यूब के नियमों की जानकारी है वो अच्छी तरह समझ रहा है कि कुणाल कामरा अब राजनीति कर रहे हैं. 

Advertisement

कामरा के खिलाफ़ प्रतिक्रिया कानूनी परेशानियों से आगे बढ़ चुकी है. जैसे-जैसे कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ती है और टी-सीरीज़ उनके वीडियो को प्रतिबंधित करना जारी रखती है. लोगों को समझ में आएगा कि मुक्त भाषण, व्यंग्य और कलात्मक अभिव्यक्ति पर सरकार और यूट्यूब के कानूनों में कितनी समानता और कितना अंतर है. 

यूट्यूब स्ट्राइक और कुणाल कामरा

रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए  कुणाल कामरा का एक पैरोडी वायरल हुआ था. इस विडियो के सामने आने के बाद होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की गई,जहां इसे शूट किया गया था . जहां अब इस वीडियो पर यूट्यूब में एक्शन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए दूसरा समन भी भेज दिया है.

शिंदे को गद्दार बताने वाला पैरोडी में कुणाल ने दिल तो पागल है के एक गीत को आधार बनाया था. उसी तरह कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए 'हवा हवाई' गाने की धुन पर एक पैरोडी सॉन्ग बनाया है. मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस गाने पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का अधिकार है. म्यूजिक कंपनी की शिकायत पर यूट्यूब ने कामरा के विडियो को रोक दिया है.

Advertisement

टी-सीरीज के प्रवक्‍ता ने जवाब में कहा है कि 'कुणाल कामरा ने गाने में इस्तेमाल किए गए म्यूजिकल वर्क के यूज के लिए कोई ऑथराइजेशन या अप्रूवल नहीं लिया है. इसलिए कंपोजीशन राइट्स के उल्लंघन के लिए इस कंटेंट को ब्लॉक किया जाता है.'

दरअसल यूट्यूब के नियम कितने तगड़े हैं इसे समझने के लिए एक उदाहरण काफी है. बिहार में अपनी कसरती बदन और बाइक से रेस करने के चलते चर्चा में आए टार्जन को ही लीजिए. इस शख्स ने भी यूट्यूब बनाकर अपने करतब दिखाने शुरू किए. टार्जन अपने विडियो में रस्सियों से चढना, बाइक से रेस करना, ऊंची कूद लगाना आदि दिखा रहे थे. यूट्यूब के नियमों के अनुसार इस तरह के स्टंट को देखकर बच्चे उसकी नकल कर सकते हैं. उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. इसलिए इस तरह का कंटेंट यूट्यूब पर नहीं दिखाया जा सकता. टार्जन नए नए कंटेंट क्रिएटर थे शायद उन्हें ये बातें पता नहीं दी. ऊंची कूद , रस्सा कूद आदि दिखाने के चलते टार्जन के विडियोज पर स्ट्राइक आ गई. 

अगर हम किसी यूट्यूब चैनल में किसी फिल्मी कलाकार का इंटरव्यू देख रहे होते हैं , तो देखने में आता है कि कलाकार कोई फिल्मी गाना गुनगुनाता है तो उन दृश्‍यों को यूट्यूब पर म्‍यूट करके अपलोड किया जाता है. जबकि उसी प्रोग्राम को हम जब किसी दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर देखते हैं तो हमें वह गाना भी सुनने को मिल जाता है. दरअसल यूट्यूब केवल ओरिजिनल  कंटेंट को प्रोत्साहित करता है. जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के रूल नहीं हैं. इसलिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स आदि पर हमें पूरा देखने को मिल जाता है. म्जूजिक कंपनियां अगर कंप्लेन कर देती हैं तो चैनल बंद होने का खतरा तो रहता है, भारी हर्जाना भी देना पड़ जाता है.

Advertisement

सिर्फ चर्चा में बने रहना चाहते हैं कामरा

कुणाल कामरा ने जिस उद्देश्‍य से एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्‍पणी की थी, उस पर होने वाले हर विवाद की हेडलाइन उनके एजेंडे को पूरा कर रही है. बेहद औसत कॉमेडी और अपने शो के दौरान गालीगलौच करने वाले कामरा हर बार खुद को पीडि़त बता रहे हैं. जबकि दूसरी बार यह भी कह रहे हैं कि वे तमिलनाडु में महफूज हैं. कुलमिलाकर वे भारतीय राजनीति के नाटक में एक जोकर बनकर रह गए हैं. जिसे करतब दिखाने का संभवत: उचित मेहनताना मिल रहा है. हां, यदि यूट्यूब उनकी कमाई को रोक देता है तो उन्‍हें इस हिस्‍से का नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन, उन्‍हें चिंता नहीं होगी क्‍योंकि इसकी भी भरपाई कहीं और से हो ही जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement