scorecardresearch
 

सीक्वल फिल्मों की कामयाबी से समझिये कैसे बॉलीवुड को कमाई का नया मंत्र मिला है

बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के सीक्वल की जबरदस्त कमाई हो रही है. 'गदर 2', 'ओएमजी 2' से लेकर 'ड्रीम गर्ल 2' तक, हर फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. ऐसे में फिल्मों के सीक्वल की डिमांड बढ़ गई है. सफलता की गारंटी की वजह से मेकर्स भी सीक्वल पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. टी-सीरीज के भूषण कुमार ने तो एक साथ आधा दर्जन फिल्मों के सीक्वल का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के सीक्वल की जबरदस्त कमाई हो रही है.
बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के सीक्वल की जबरदस्त कमाई हो रही है.

बॉलीवुड लंबे वक्त से बॉक्स ऑफिस पर सूखे का सामना कर रहा था. हिंदी फिल्मों की बजाए साउथ सिनेमा कहर बरपा रहा था. एक के बाद एक साउथ की फिल्में ब्लॉकबस्टर हो रही थीं. 'पुष्पा: द राइज' से लेकर 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' तक की सफलता इस बात की गवाह है. इन फिल्मों ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इसी दौरान बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होती रहीं. अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और वरुण धवन तक ने असफलता का स्वाद चखा. हालत ये हो गई कि हिंदी फिल्म के मेकर्स फिल्में रिलीज करने से डरने लगे. इसी बीच कुछ ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों के सीक्वल की सफलता ने नई राह दिखाई.

Advertisement

साल 2021 में तो बॉलीवुड की हालत बहुत बुरी रही थी. लेकिन साल 2022 में अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने विषम परिस्थितियों में बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई थी. 50 करोड़ रुपए की लागत में बनी 'दृश्यम 2' ने वर्ल्डवाइड 342.31 करोड़ और 80 करोड़ के बजट में बनी 'दृश्यम 2' ने 265.50 करोड़ की कमाई थी. इन दोनों फिल्मों की सफलता का विश्लेषण करने पर हिंदी फिल्म मेकर्स को समझ में आ गया कि फॉर्म्यूला बेस्ड रीमेक फिल्में बनाने से बेहतर है कि पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल बनाए जाएं. क्योंकि उन फिल्मों की लोकप्रियता और दर्शकों के साथ कनेक्शन की वजह से उनकी सफलता की दर अपेक्षाकृत बहुत अधिक रहती है.

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों की सफलता को देखकर कहा जा सकता है कि सीक्वल के रूप में बॉलीवुड को कमाई का नया मंत्र मिल चुका है. इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई सन्नी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक धूम मचा रही है. इन फिल्मों को रिलीज हुए एक महीने का वक्त हो चुका है. इसी बीच 'जवान' जैसी धांसू फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी भी चल रही है. लेकिन दोनों फिल्में कम स्क्रीन पर ही सही सिनेमाघरों में बनी हुई हैं. फिल्म 'गदर 2' ने तो इतिहास रच दिया है. इसकी कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 514 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. ये अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बन गई है.

Advertisement

'गदर 2' की तरह ही 'ओएमजी 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा है. इस फिल्म ने अभी तक 177 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 'गदर 2' की बंपर कमाई और फिल्म के खिलाफ निगेटिव माहौल के बावजूद 'ओएमजी 2' का सुपर हिट होना बहुत बड़ी बात है. इसी बीच आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल 25 अगस्त को रिलीज हुआ. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की कमाई देखकर लग रहा था कि इस फिल्म को स्क्रीन भी नहीं मिलेगी. लेकिन सिंगल थियेटर की संख्या बढ़ने का इसे फायदा मिला और सीमित स्क्रीन मिलने के बावजूद फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी. रिलीज के 18वें दिन इसकी कमाई 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गई है. 

हिंदी फिल्मों के इन सीक्वल की सफलता को देखकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'यारियां 2' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में हैं. 'यारियां 2' साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है, जिसे दिव्या ने निर्देशित किया था. 16 करोड़ रुपए की लागत में बनी 'यारियां' ने 55 करोड़ कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म सुपर हिट रही थी. ऐसे में भूषण कुमार को पूरी उम्मीद है कि वर्तमान माहौल में 'यारियां 2' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी. इतना ही नहीं उन्होंने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले आधा दर्जन सीक्वल का ऐलान किया है.

Advertisement

भूषण कुमार की माने तो टी-सीरीज के बैनर तले बनी कई फिल्मों के सीक्वल इस वक्त पाइपलाइन में हैं. इनमें 'भूल भुलैया 3', 'आशिकी 3', 'धमाल 4', 'मेट्रो इन दिनों', 'दे दे प्यार दे 2', 'रेड 2' जैसी फिल्मों के नाम प्रमुख हैं. सीक्वल फिल्मों की सफलता पर उनका कहना है, ''हम देख सकते हैं कि फ्रेंचाइजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल हो रही हैं. ओह माई गॉड से लेकर ड्रीम गर्ल तक की सफलता उसका बेहतरीन उदाहरण है. गदर की अप्रत्याशित सफलता भी देखी जा सकती है. हम कह सकते हैं कि सभी फ्रेंचाइजी काम कर रही हैं.'' सही बात है कि फ्रेंचाइजी फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. इन फिल्मों ने ही मृतप्राय हो चुकी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दोबारा जीवन देने का काम किया है. 
 
प्रमुख फिल्म फ्रेंचाइजी/सीरीज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

फिल्म फ्रेंचाइजी- यश राज स्पाई यूनिवर्स

कुल कमाई- 2430 करोड़ रुपए

  1. एक था टाइगर- 335 करोड़ रुपए
  2. टाइगर जिंदा है- 565 करोड़़ रुपए 
  3. वॉर- 475 करोड़ रुपए
  4. पठान- 1050 करोड़ रुपए

फिल्म सीरीज- केजीएफ

कुल कमाई- 1500 करोड़ रुपए 

  1. केजीएफ चैप्टर 1- 250 करोड़ रुपए
  2. केजीएफ चैप्टर 2- 1250 करोड़ रुपए

फिल्म सीरीज- बाहुबली

कुल कमाई- 2310 करोड़ रुपए 

  1. बाहुबली- 500 करोड़ रुपए
  2. बाहुबली 2- 1810 करोड़ रुपए

फिल्म फ्रेंचाइजी- कॉप यूनिवर्स

Advertisement

कुल कमाई- 1070 करोड़ रुपए

  1. सिंघम- 157 करोड़ रुपए
  2. सिंघम रिटर्न- 219 करोड़ रुपए
  3. सिंबा- 400 करोड़ रुपए
  4. सूर्यवंशी- 294 करोड़ रुपए

फिल्म सीरीज- दबंग

कुल कमाई- 706 करोड़ रुपए

  1. दबंग- 221 करोड़ रुपए
  2. दबंग 2- 255 करोड़ रुपए
  3. दबंग 3- 230 करोड़ रुपए

फिल्म फ्रेंचाइजी- गोलमाल 

कुल कमाई- 392.48 करोड़ रुपए

  1. गोलमाल फन अनलिमिटेड- 29.33 करोड़ रुपए
  2. गोलमाल रिटर्न- 51.12 करोड़ रुपए
  3. गोलमाल 3- 106.34 करोड़ रुपए
  4. गोल माल अगेन- 205.69 करोड़ रुपए 

फिल्म फ्रेंचाइजी- हाउसफुल
कुल कमाई- 485.36 करोड़ रुपए

  1. हाउसफुल- 75.62 करोड़ रुपए
  2. हाउसफुल 2- 106.00 करोड़ रुपए
  3. हाउसफुल 3- 109.14 करोड़ रुपए
  4. हाउसफुल 4- 194.60 करोड़ रुपए

इन प्रमुख फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं...

  1. पुष्पा: द रूल (मूल फिल्म पुष्पा द राइज)
  2. सिंघम अगेन (मूल फिल्म सिंघम)
  3. टाइगर 3 (मूल फिल्म एक था टाइगर)
  4. इंडियन 2 (मूल फिल्म इंडियन)
  5. गोलमाल 5 (मूल फिल्म गोलमाल)
  6. फिर हेरा फेरी (मूल फिल्म हेरा फेरी)
  7. वेलकम 3 (मूल फिल्म वेलकम)
  8. हाउसफुल 4 (मूल फिल्म हाउसफुल)
  9. यारियां 2 (मूल फिल्म यारियां)
  10. फुकरे 3 (मूल फिल्म फुकरे)
Live TV

Advertisement
Advertisement