scorecardresearch
 

OMG 2 के बहाने जानिए सेंसर बोर्ड फिल्मों को सर्टिफिकेट किस आधार पर देता है!

'ओएमजी 2' (OMG 2) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी एडल्ट फिल्म बन गई है. फिल्म को जब A सर्टिफिकेट दिया गया, तो मेकर्स बहुत ज्यादा निराशा हुए थे. लेकिन अब फिल्म की कमाई देखकर खुश हैं. आइए OMG 2 के बहाने ये जानते हैं कि सेंसर बोर्ड किसी फिल्म को कोई सर्टिफिकेट किस आधार पर देता है.

Advertisement
X
'OMG 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी एडल्ट फिल्म बन गई है.
'OMG 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी एडल्ट फिल्म बन गई है.

कोई भी निर्माता, निर्देशक या अभिनेता नहीं चाहता कि उसकी फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिले. इसकी वजह साफ है कि फिल्म के दर्शकों की संख्या सीमित हो जाती है. इसी कारण जब फिल्म 'ओएमजी 2' को जो ए सर्टिफिकेट दिया गया तो इसके मेकर्स बहुत निराश हुए. फिल्म के कलाकारों को भी लगा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है. फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार तो हैरान रह गए. उन्होंने कहा भी था, ''कमाल की बात है. ये पहली एडल्ट फिल्म है, जो टीनएजर्स के लिए बनी है. वास्तव में इस फिल्म को स्कूल में दिखाना चाहिए.'' लेकिन ए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब ये कि 'ओएमजी 2' 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते.

Advertisement

दरअसल, 'ओएमजी 2' को लेकर बहुत विरोध था. रिलीज से पहले धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा. ट्रेलर रिलीज के बाद तो कई हिंदू संगठनों ने फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली. सोशल मीडिया पर तो लोगों ने सेंसर बोर्ड को भी निशाने पर ले लिया. घबड़ाए हुए सेंसर बोर्ड ने आनन-फानन में फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया. लोगों का इतना दबाव था कि अपनी फजीहत होने के डर से सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया. सिनेमेटोग्राफ एक्ट 1952 के तहत ए सर्टिफिकेट उन्हीं फिल्मों को दिया जाता है, जिनमें बहुत अधिक हिंसा, यौन दृश्य, अपमानजनक भाषा, गाली-गलौच और नग्नता हो, जबकि 'ओएमजी 2' में ऐसा नहीं है.

सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लिए बिना किसी तरह फिल्म रिलीज नहीं हो सकती है.

फिल्मों को इतने तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं

अपने देश में फिल्मों को चार तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. सर्टिफिकेट देने का काम केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) करता है. इस बोर्ड के सदस्यों की अनुशंसा पर चेयरमैन सर्टिफिकेट जारी करता है. इस प्रक्रिया के पहले चरण में फिल्म मेकर्स सेंसर बोर्ड में अर्जी देते हैं. इसके बाद सेंसर बोर्ड के सदस्य फिल्म को बहुत बारीकी से देखते हैं. सेंसर बोर्ड की कसौटी पर पूरी फिल्म को कसते है. जरूरी बदलाव करवाते हैं. उसके बाद फिल्म की प्रकृति के हिसाब से सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है. 

Advertisement

ज्यादातर फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्मों को U सर्टिफिकेट मिले, क्योंकि ऐसी फिल्म हर कोई देख सकता है. किसी तरह की उम्र की बाध्यता नहीं होती है. इस तरह एक बड़ा दर्शक वर्ग फिल्म को मिल जाता है. यदि फिल्म अच्छी बन पड़ी तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई होने की संभावना बनती है. फिल्म के लिए सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया अब आसान हो गई है, वरना पहले एजेंटों के जरिए मोटा कमीशन देने के बाद भी फिल्म मेकर्स को सेंसर बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते थे. 
 
U सर्टिफिकेट:- यहां यू का मतलब यूनिवर्सल है. यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जो कि परिवार के अनुकूल होती हैं. इनका सार्वजनिक प्रदर्शन बिना किसी प्रतिबंध के किया जा सकता है. इन फिल्मों में शिक्षा, परिवार, ड्रामा, रोमांस, साई-फाई और एक्शन जैसे विषय शामिल होते हैं. ऐसी फिल्मों में हल्की हिंसा भी होती है, लेकिन उसका महिमामंडन नहीं होता. हल्के यौन दृश्य भी होते हैं, लेकिन वो नग्नता को बढ़ावा नहीं देते. कुल मिलाकर पूरा परिवार एक साथ ऐसी फिल्म देख सकता है. 

उदाहरण के लिए अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन', इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम', रणवीर सिंह की फिल्म 83, कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी, विद्या बालन की फिल्म शेरनी और परिणिती चोपड़ा की फिल्म साइना को यू सर्टिफिकेट मिल चुका है. 

Advertisement

A सर्टिफिकेट:- यहां ए का मतलब एडल्ट से है. यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिसमें अश्लीलता, हिंसा, नग्नता, नशा, अश्लील कॉमेडी और गालियां होती हैं. महिलाओं और समाज के किसी समूह को नीचा दिखाने वाले शब्दों का बहुत इस्तेमाल जिस फिल्म में होता है, उसे भी इसी कैटेगरी में रखा जाता है. इस फिल्म को केवल वयस्क ही देख सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर होती है. ऐसी फिल्मों का सार्वजनिक प्रदर्शन प्रतिबंध के साथ किया जाता है.

उदाहरण के लिए शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह', करीना कपूर की 'वीरा दी वेडिंग', जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते', विद्या बालन की 'डर्टी पिक्चर' (80 करोड़), इमरान हाशमी की फिल्म 'राज 3' और कार्तिक आर्यन की 'प्यार का पंचनामा 2' को ए सर्टिफिकेट मिला है.
 
U/A सर्टिफिकेट:- यहां के यू/ए यूनिवर्सल एडल्ट से है. यह सर्टिफिकेट ऐसी फिल्मों को दिया जाता है, जिनके विषय मध्यम वयस्क होते है. ऐसी फिल्में 12 से कम उम्र के बच्चे अपने अभिभावकों की मौजूदगी और मार्गदर्शन में देख सकते हैं. इन फिल्मों में हिंसा, यौन, लड़ाई के दृश्य, खून खराबा और हल्के गाली गलौच होते हैं. कुछ फिल्मों में इसकी तीव्रता अधिक होती है, तो उन्हें वी/यू सर्टिफिकेट दे दिया जाता है. ज्यादातर फिल्मों को यही सर्टिफिकेट मिलता है.

Advertisement

उदाहरण के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और 'फ्रेडी', रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार', अजय देवगन की 'भोला' और 'दृश्यम 2', आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और 'डॉक्टर जी' को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.

S सर्टिफिकेट:- यहां से मतलब स्पेशलाइज्ड ऑडियंस से है. यह सर्टिफिकेट ऐसी फिल्मों को दिया जाता है, जिसे आम पब्लिक नहीं देख सकती है. इसे खास वर्ग के लोग ही देख सकते हैं. जैसे कि डॉक्टर, साइंटिस्ट, आर्मी और प्रोफेशनल लोगों के लिए स्पेशलाइज्ड फिल्म बनाई जाती है, जो उनकी ट्रेनिंग में काम आती है. इसके अलावा कई बार अहम रणनीति को समझाने के लिए भी कुछ फिल्में बनाई जाती है, जिन्हें सेंसर बोर्ड एस सर्टिफिकेट प्रदान करता है.

उदाहरण के लिए 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव', 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंडिट क्वीन', 1987 में रिलीज हुई 'पति परमेश्वर', 1977 में रिलीज हुई फिल्म किस्सा कुर्सी का, 1975 में रिलीज फिल्म 'आंधी' और 1973 में रिलीज 'गरम हवा' को एस सर्टिफिकेट मिला है.

सेंसर बोर्ड के बारे में जानिए कुछ अहम बातें...

- सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को सेंसर बोर्ड भी कहा जाता है. 

- सेंसर बोर्ड भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संवैधानिक बॉडी है.

Advertisement

- सिनेमेटोग्राफ एक्ट 1952 के तहत सेंसर बोर्ड फिल्म प्रसारण पर नजर रखता है.

- सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बिना कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती है.

- सेंसर बोर्ड की चार सदस्यीय एग्जामिनिंग कमेटी फिल्मों का रिव्यू करती है.

- वर्तमान में प्रसून जोशी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन हैं.

- विद्या बालन, विवेक अग्निहोत्री, वाणी त्रिपाठी, मीहिर भूतिया सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं.

 

Advertisement
Advertisement