scorecardresearch
 

'एडल्ट फिल्म' OMG 2 ने रिकॉर्ड बना दिया, जानिए कैसे...

'OMG 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी एडल्ट फिल्म बन गई है. इसे सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया था. इतना ही नहीं रिलीज से पहले फिल्म के खिलाफ जबरदस्त माहौल था. इन सबके बावजूद फिल्म बेहतर कमाई कर रही है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के 19वें दिन 138 करोड़ तक पहुंच गया है.

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की सुनामी के बीच 'OMG 2' लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की सुनामी के बीच 'OMG 2' लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

खरगोश और कछुए के दौड़ की कहानी बचपन में हम सभी ने पढ़ी और सुनी है. सरपट दौड़ते खरगोश के मुकाबले कछुए की चाल भले ही धीमी होती है, लेकिन अंत में जीत उसी की होती है. बॉक्स ऑफिस पर सन्नी देओल की फिल्म 'गदर 2' के मुकाबले में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' की स्थिति उस कछुए जैसी ही है. यहां जीत भले ही इसकी नहीं हो रही है, लेकिन लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब जरूर रही है. इसके साथ ही धीरे-धीरे ही सही ये फिल्म अपने लक्ष्य की ओर गतिशील है. 

Advertisement

पहले 100 करोड़ क्लब में पहुंची और अब 150 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए बेकरार है. इस दौरान फिल्म के नाम एक उपलब्धि भी दर्ज हुई है. ये सिने इतिहास में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म बन गई है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के 19वें दिन 138 करोड़ तक पहुंच गया है.  

फिल्म 'ओएमजी 2' के लिए ये उपलब्धि इसलिए अहम है, क्योंकि इसकी रिलीज से पहले जिस तरह से निगेटिव माहौल बना, लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी. फिल्म पर हिंदूओं के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप तो लगा ही, सेंसर बोर्ड द्वारा एडल्ट सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद अश्लील तक करार दे दिया गया. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद माहौल बदलना शुरू हो गया. सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड विषय पर आधारित होने के बावजूद लोग इसे जरूरी बताने लगे. 

Advertisement

माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म की कमाई दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज होती, तो 300 करोड़ क्लब में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता था. पहले 'गदर 2' उसके बाद 'ड्रीम गर्ल 2' की वजह से 'ओएमजी 2' की कमाई बहुत प्रभावित हुई है.

'एडल्ट' फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उत्साहजनक है.

'एडल्ट' फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यदि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले स्थान पर शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' है. 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म कुल कलेक्शन 278 करोड़ रुपए है. इस फिल्म को हिंसा, नशा और अपशब्दों के इस्तेमाल की वजह से एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया था. दूसरे स्थान पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है. महज 15 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 252 करोड़ कमाई की थी. 

तीसरे स्थान पर अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (238 करोड़), 5वें स्थान पर विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' (102 करोड़), छठे स्थान पर करीना कपूर की फिल्म 'वीरा दी वेडिंग' (81 करोड़), 7वें स्थान पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (80 करोड़), 8वें स्थान पर विद्या बालन की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' (80 करोड़), 9वें स्थान पर इमरान हाशमी की फिल्म 'राज 3' (70 करोड़) और 10वें स्थान पर कार्तिक आर्यन की 'प्यार का पंचनामा 2' (64 करोड़) है. कमाई के सभी आंकड़े इंडियन बॉक्स ऑफिस के हैं. 

Advertisement

'एडल्ट' का मतलब केवल अश्लीलता से नहीं है

कई लोग ये समझते हैं कि किसी फिल्म को यदि एडल्ट सर्टिफिकेट मिला तो उसमें अश्लीलता बहुत होगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है. केवल अश्लीलता की वजह से A सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, बल्कि यदि किसी फिल्म में बहुत अधिक हिंसा, यौन दृश्य, अपमानजनक भाषा, गाली-गलौच, और नग्नता आदि होती है, तो उसे भी सेंसर बोर्ड के द्वारा एडल्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है. उदाहरण के लिए यदि हम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्मों की लिस्ट देखें तो समझ में आ जाएगा. 

इसमें 'द कश्मीर फाइल्स' है और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है, लेकिन दोनों ही फिल्मों में अश्लीलता देखने को नहीं मिलती है. लेकिन हिंसा की वजह से इन फिल्मों को A सर्टिफिकेट दिया गया है. इस सर्टिफिकेट का मतलब ये है कि उस फिल्म को 18 साल से ऊपर के लोग ही देख सकते हैं. इसलिए एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने के बाद दर्शकों की संख्या सीमित हो जाती है. लेकिन इन फिल्मों की कमाई को देखकर ये कहीं से नहीं लगता कि A सर्टिफिकेट का कोई असर पड़ा है.

 

Advertisement
Advertisement