पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय को लेकर जो भद्दी टिप्पणी की उस पर उन्होंने जुबान फिसलने का बहाना बनाया. हकीकत में ये माफी सोशल मीडिया से मिली जलालत का नतीजा थी. रज्जाक की पिछली टिप्पणियां देखें तो पता चलता है की वो नफरत और कुंठा से भरे हुए हैं. शायद वो जिस माहौल में पैदा हुए हैं ये उसका असर है. जिस देश और जिस समाज या समुदाय में महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है, उस समाज की युवाओं में महिलाओं के प्रति कितना सम्मान होगा, यह सोचने वाली बात है. शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सही कहा कि इनकी परवरिश ही गलत हुई है. इसलिए वो कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने बचपन से अपने देश में देखा है- सीखा है कि अल्पसंख्यकों और महिलाओं को कुछ भी कहा जा सकता है. उनके साथ कुछ भी किया जा सकता है. पाकिस्तान में क्रिकेटर कोई अलग थोड़ी ही न हैं वो अपनी देश की अवाम की तरह ही बिहेव करेंगे. आखिर उन्हीं के बीच से तो निकल कर आए हैं.
ऐश्वर्या रॉय रील में ही नहीं रियल में हैं संस्कारी बहू और बेटी
अब्दुल रज्जाक एक बात समझ लें कि एश्वर्या राय पर्दे पर ही नहीं रियल जिंदगी में भी एक नायिका हैं. उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है जो आज भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी सेलेब्रेटी बेबी की हैसियत रखती है. ऐश्वर्या रॉय ने अपने को भारतीय संस्कृति में रची बसी महिलाओं का ब्रैंड एंबेस्डर बना लिया है. वो आधुनिकता और परंपरा का ऐसी संगम हैं जिनकी छवि भारत में हर पिता अपनी बेटी और बहू में देखना चाहता है.शादी के करीब 15 साल से ज्यादा हो गए वो अपने सास-ससुर के साथ जॉइंट फैमिली में रहती हैं. ऐश्वर्या ने अपने मायके और ससुराल के बीच जिस तरह का बैलेंस बनाया हुआ है उसकी तारीफ हर घर में होती है. ऐश्वर्या ने एक भारतीय पारंपरिक नारी और एक इंटरनैशनल सेलेब्रेटी की जिंदगी एक साथ जीतीं हैं. ऐश्वर्या कॉन में भी जाती हैं और दुनिया की मशहूर ग्लैमर वर्ल्ड वाले कई ऑर्गेनाइजेशंस का भी खास हिस्सा हैं.
पाकिस्तान की परवरिश ही खराब
अब्दुल रज्जाक तुम्हारे परवरिश में ही गड़बड़ी है. इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती है.शायद यही कारण है कि प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, "खुद को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बताने वाले कुछ 'छछूंदरों' ने ऐश्वर्या राय के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं. ये सभी छछूंदर जो टिप्पणी पर हंस रहे थे और ताली बजा रहे थे, उन्होंने केवल अपनी दयनीय परवरिश को उजागर किया है. उनकी भद्दी टिप्पणियों के बावजूद ऐश्वर्या का कद हमेशा बड़ा बना रहेगा."
रज्जाक तुम्हारे देश में अपने वतन को मादरेवतन कहने में परेशानी होती है. हिंदुस्तान में कुछ कट्टर मुसलमानों को छोड़ दो बहुत सारे मुसलमान भाई वंदेमातरम कहने में फख्र महसूस करते हैं. मशहूर संगीतकार एआर रहमान का गाना मां तुझे सलाम तुमने सुना ही होगा.भारत की परंपरा रही है यहां मां को ही श्रेष्ठ माना गया है. इस धरा को भी यहां मां कहा जाता है. वतन को भी मां कहकर सम्मान दिया जाता है. भारतीयों के मन में सीता,लक्ष्मी और दुर्गा के प्रति आस्था रची बसी हुई है.भारत की महिलाओं के बारे में कुछ भी बोलने से पहले ये जरूर समझ लेना. हमारे यहां यह शास्त्रों में ही लिखा हुआ है कि जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां ईश्वर का वास होता है.
This is not first time #AbdulRazzaq made inappropriate comments about women. He insulted cricketer Nida Dar in the past and others were mocking/laughing same like Afridi and Gul, we shouldn't feel surprised about the crass comments he made about #AishwaryaRai. He is a bigot &… pic.twitter.com/Qnn8CHFatw
— Dee ♥️ (@deeptantalizing) November 14, 2023
महिलाएं बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं
अब्दुल रज्जाक एक बात और समझ लो कि तुम्हारे दिमाग में उदाहरण देने के लिए बच्चे पैदा करने की ही बात क्यों आई ? इसके लिए जरूर चिंतन मनन करना. दरअसल तुम्हारी सोच में अपनी जनसंख्या बढ़ाना है , क्योंकि तुम अपने देश में अल्पसंख्यकों को बर्दाश्त नहीं करते. इसलिए तुम्हें संस्कार ही ऐसे दिए जाते हैं कि तुम केवल स्त्रियों को देखकर उन्हें बच्चा पैदा करने की मशीन ही समझो. रज्जाक अगर जरा भी सेंसेटिव होगे तो अपने बच्चों को अभी से सिखाओगे कि औरतें बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं होती हैं.
क्या कहा था रज्जाक ने
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लीग मैचों में शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. कराची में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रज्जाक ने पीसीबी के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं यहाँ उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं. जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे. उससे मुझे आत्मविश्वास और साहस मिला और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका. पीसीबी पर कमेंट करने के इरादे से
रज्जाक ने कहा कि फिलहाल, यहां पाकिस्तानी टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. मुझे लगता है कि हमारा इरादा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का नहीं है. “अगर आप सोचते हैं कि मैं ऐश्वर्या से शादी करूंगा और फिर मेरे अच्छे और नेक बच्चे होंगे, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए पहले आपको अपने इरादे ठीक करने होंगे. दुर्भाग्य की बात ये थी रज्जाक के साथ बैठे अन्य क्रिकेटर जिसमें शाहिद अफ्रीदी भी शामिल थे रज्जाक की बात तालियां बजा रहे थे.
This adulterer Abdul Razzaq giving gyaan on morals and values, this can only happen in Pakistan. Here again the question arises: how does one country produce so many r*ct*ms? #AbdulRazzaq pic.twitter.com/9PHLQksNA3
— Amber Zaidi 🇮🇳 (@Amberological) November 14, 2023