scorecardresearch
 

G20 के लिए वाहवाही भले PM मोदी की हुई लेकिन महफिल ऋषि सुनक लूट ले गए

G20 समिट समाप्त हो चुका है. इसके सफल आयोजन के लिए हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है. उनकी खूब वाहवाही हो रही है. लेकिन इस समिट के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं. हिंदुस्तान की धरती पर उतरने से लेकर अक्षरधाम मंदिर दर्शन के बाद वतन वापसी तक की उनकी वायरल हो रही कई तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.

Advertisement
X
जी20 के सफल आयोजन के लिए ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.
जी20 के सफल आयोजन के लिए ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.

G20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब वाहवाही हो रही है. देश में ही नहीं दुनियाभर में उनके द्वारा किए गए शानदार आतिथ्य की तारीफ हो रही है. इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सभी देशों के प्रमुखों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है. इसमें कोई दो राय नहीं कि मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत किया है. लेकिन इस समिट के दौरान अपनी गतिविधियों की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शख्स की बात करें, तो पहला नाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का आता है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखने के बाद से ही चर्चा में आ गए थे. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. उनकी हर तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. कुछ लोग उन्हें संस्कारवान हिंदू बताकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग दोनों पति-पत्नी को सुंदर कपल बता रहे हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरने से पहले उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के टाई ठीक करने से लेकर अक्षरधाम मंदिर में पूजा तक करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. उनके वतन वापसी के बाद भी लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

आइए 5 प्रमुख तस्वीरों के बारे में बात करते हैं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है...

पहली तस्वीर:-

Advertisement

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होने के साथ ही हिंदू होने की वजह से हिंदुस्तान में पहले से ही चर्चा में रहे हैं. जी 20 समिट (9-10 सितंबर) में हिस्सा लेने के लिए वो 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे. पालम एयरपोर्ट पर प्लेन से नीचे उतरने से पहले वो अपना ड्रेस ठीक करते हुए नजर आए. इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता उनका टाई नीचे से पकड़ी हुई नजर आ रही है और सुनक टाई एडजेस्ट कर रहे है. इस पल की तस्वीर उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों को उनके बीच की बॉन्डिंग खूब पसंद आई. सुनक और अक्षरा का भारत की जनता के द्वारा जिस तरह से स्वागत किया गया, वैसा शायद ही किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष का हुआ होगा.

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति

दूसरी तस्वीर:-

भारत दौरे के दूसरे दिन ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे. स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया. इसके बाद मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई गई. सुनक और अक्षता समयाभाव के बाद भी मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक किया और मंदिर के पुजारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. उनके मंदिर दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें लाल छाता लिए टहलते हुए उनकी तस्वीर लोगों को बहुत प्यारी लगी. इस तस्वीर में कपल को भारतीय परिधान पहने हुए देखा जा सकता है. अक्षता ने सलवार सूट, तो सुनक ने पैंट-शर्ट पहना हुआ है.

Advertisement

सुनक और अक्षता

तीसरी तस्वीर:-

अक्षरधाम मंदिर की दूसरी सबसे ज्यादा वायरल होने वाली तस्वीर, तबकी है जब सुनक और अक्षता मंदिर में पूजा कर रहे थे. इस दौरान देखा जा सकता है कि सुनक घुटने के बल बैठकर भागवान की मूर्ति के सामने माथा टेक रहे हैं. दोनों पति-पत्नी आंखें बंद करके श्रद्धाभाव से पूजा करते हुए देखे जा सकते हैं. अक्षरधाम मंदिर जाने से पहले सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. उन्होंने कहा था, ''मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं. मैं ऐसा ही हूं. मैंने रक्षा बंधन मनाया था. समय न होने की वजह से मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया, लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई किसी मंदिर में जाने से होगी. यह विश्वास ही है, जो हमें मजबूती देता है.''

सुनक और अक्षता

चौथी तस्वीर:-

ऋषि सुनक की एक तस्वीर तो भारत से ज्यादा बांग्लादेश में वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनको बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में शेख हसीना एक कुर्सी बैठी हुई हैं, लेकिन सुनक नंगे पैर घुटनों के बल बैठकर उनसे बात कर रहे हैं. इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनको सज्जन और महान शख्सियत बता रहे हैं. इस तस्वीर को मनमोहक और प्यारा बता रहे हैं. लोग ये भी कह रहे हैं कि बड़े लोगों में अहंकार नहीं होता, देखिए कैसे सुनक शेख हसीना से बात करने के लिए फर्श पर बैठ गए हैं. दरअसल, ये तस्वीर राजघाट की है, जब सुनक सहित जी 20 के सभी राष्ट्राध्यक्ष श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

Advertisement

सुनक और शेख हसीना

पांचवीं तस्वीर:-

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की वायरल होने वाली एक तस्वीर में वो कलाई पर कलावा बांधे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करके लोग उन्हें सच्चा हिंद बता रहे हैं. हिंदू धर्म में कलावे को बहुत पवित्र माना जाता है. किसी भी धार्मिक कार्य में इसको धारण करने की परंपरा है. अक्सर पूजा-पाठ के बाद पंडित या पुरोहित अपने यजमान को कलावा बांधते हैं. सुनक और अक्षता पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर लंदन के भक्तिवेदांता मेनर (कृष्ण मंदिर) गए थे. वहां पुजारी ने उन्हें कलावा बांधा था.

सुनक और अक्षता

Live TV

Advertisement
Advertisement