आपने आज तक कई एक्टर-एक्ट्रेस के पब्लिसिटी स्टंट के बारे में सुना होगा. लेकिन जो कल हुआ, उसे शायद पब्लिसिटी स्टंट के इतिहास में टॉप पर जगह दी जाएगी. शायद पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी ने अपनी ही मौत की झूठी खबर फैला दी. हम यहां एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की बात कर रहे हैं. खबर आई कि पूनम की महज 32 साल की उम्र में इससे मौत हो गई है.
लोगों को इस खबर से झटका लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जताना शुरू कर दिया. जो पूनम कभी अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के लिए लोगों के बीच बदनाम थीं, उनके लिए लोगों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया था. मगर अब खबर आई है कि ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट था. पूनम पांडे जिंदा हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि ये महज सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरुकता फैलाना था. लेकिन क्या जागरुकता फैलाने के लिए कोई और रास्ता नहीं था? क्या इसके लिए 'मौत' का नाटक करना सही था? आज तक तमाम एक्टर-एक्ट्रेस ने पब्लिसिटी स्टंट किए हैं, लेकिन क्या कोई ऐसा पब्लिसिटी स्टंट भी कर सकता है? कि वो अपनी ही मौत की झूठी खबर फैला दे?
एक दिन पहले पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा गया था कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. हालांकि शाम तक लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे फर्जी खबर कहना शुरू कर दिया था. क्योंकि तीन से चार दिन पहले ही पूनम गोवा के एक इवेंट में एकदम स्वस्थ्य दिखी थीं.
खैर... सर्वाइकल कैंसर कोई मजाक नहीं है. 2020 में दुनिया भर में करीब 604,000 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था और लगभग 342,000 महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो गई. ये ब्रेस्ट कैंसर के साथ ही सबसे अधिक लोगों को होने वाली बीमारी है.
अगर शुरुआती स्टेज में ही इसका पता चल जाए, तो इलाज संभव है. लेकिन अगर देरी से पता चले तो बचना मुश्किल है. अब भारत सरकार की कोशिश है कि 9-14 साल की लड़कियों को अर्ली-स्टेज वैक्सीनेशन दिया जा सके.
ताकि इस बीमारी के रिस्क को कम किया जा सके. इसके लिए बजट 2024 में घोषणा भी की गई थी.
सर्वाइकल कैंसर क्या है?
ये महिलाओं को होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है. वहीं कैंसर से होने वाली मौत में दूसरा सबसे बड़ा कारण है. ये बीमारी महिलाओं को प्रभावित करती है. शरीर के किसी भी हिस्से में कोशिकाओं का तेजी से अनियंत्रित होकर बढ़ना कैंसर होता है.
जब से सर्विक्स एरिया में बढ़ने लगें, तो सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत हो जाती है. सर्विक्स एरिया यानी गर्भाश्य का ऊपरी हिस्सा. ये शरीर का वो हिस्सा है, जो वेजाइना को गर्भाशय से जोड़ने का काम करता है.
ये एक वायरल के कारण होता है. जिसे HPV (Human Papillomavirus) कहा जाता है. ये वायरल यौन संपर्क से फैलता है. यानी वेजाइनल, एनल या ओरल.
पूनम पांडे ने वीडियो में क्या कहा?
एक वीडियो बयान में पूनम पांडे ने कहा, 'मैं जिंदा हूं. मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है. दुर्भाग्य से, मैं ये बात उन सैकड़ों हजारों महिलाओं के बारे में नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है.
ऐसा इसलिए नहीं कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सकीं बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना है. मैं यहां आपको यह बताना चाहती हूं कि बाकी कैंसरों के अलग सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है.
आपको बस इतना करना है कि आपको अपनी जांच करवानी होगी और HPV की वैक्सीन लगवानी होगी.'
सोशल मीडिया लोग क्या बोल रहे?
पूनम पांडे के वीडियो में ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने हैरानी जताई है. एक यूजर ने कहा, 'अब तक का सबसे खराब पब्लिसिटी स्टंट!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शर्मनाक, अब पब्लिसिटी के लिए मौत का नाटक भी होगा. तुम्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पूनम पांडे दो दिन से टॉप ट्रेंड पर हैं. अब वहां भी लोग उनपर खूब भड़क रहे हैं.
यहां एक यूजर ने लिखा है, 'हां हां! पूनम पांडे जिंदा है. लेकिन सस्ते पीआर के लिए सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर मुद्दे का इस्तेमाल करना बिल्कुल अपमानजनक है. कृपया सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानें और स्वयं की जांच कराएं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जैसा की उम्मीद थी! ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट था! जो लोग उससे सवाल कर रहे थे वो सही थे!'