scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय पर जो टिप्‍पणी की, उसे अब्दुल रज्जाक जैसी गलती क्‍यों बताया जा रहा है

राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम की आलोचना करते करते राहुल गांधी इतने भावनाओं में बह गए कि वे ऐश्वर्या राय पर टिप्‍पणी कर बैठे. वो भी तब जबकि एश्‍वर्या उस कार्यक्रम में आईं भी नहीं थीं. अब उनके कमेंट की तुलना अब्दुल रज्जाक की आपत्तिजनक टिप्पणी से की जा जा रही है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या रॉय के बारे में ये क्या बोल दिया राहुल गांधी ने
ऐश्वर्या रॉय के बारे में ये क्या बोल दिया राहुल गांधी ने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल अपने पूर्व पारिवारिक मित्र बच्चन फैमिली पर जमकर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में कम से कम 4 मौके आए जब बच्चन फैमिली को राहुल गांधी ने निशाने पर लिया.अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटैक करते हुए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर भी टिप्पणियां की हैं. जबकि ऐश्वर्या राय तो मंदिर के उद्घाटन पर पहुंची भी नहीं थीं. इसी तरह बनारस में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर बच्चन फैमिली को निशाने पर लिया. उनकी ऐश्वर्या पर की हुईं टिप्पणी को महिला विरोधी माना जा रहा है. दरअसल कुछ महीने पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भी महिला विरोधी टिप्पणी करते हुए ऐश्वर्या का नाम लिया था. अब राहुल के कमेंट से अब्दुल रज्जाक के कमेंट की तुलना हो रही है.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी पहचान महिलाओं और वंचित तबकों के लिए सम्मान रखने वाले शख्स की बनाई है

राहुल गांधी भारतीय राजनीति में अपनी पहचान महिलाओं, दलितों और पिछड़ों, कमजोर तबकों के लिए संघर्ष करने वाले नेता की छवि बनाई है. जबकि अब्दुल रज्जाक की छवि ऐसी रही है जो महिलाओं के बारे में अकसर इस तरह की टिप्पणिया करता रहा है. वैसे भी समाज में राजनीति करने वालों को फिल्म कलाकारों और क्रिकेटरों की तुलना में थोड़ा गंभीर आचरण दिखाना होता है. दूसरी बात अब्दुल रज्जाक टीवी के टॉक शो में बातें कर रहे थे. जहां आम तौर पर इस तरह की टिप्पणियां कर दी जाती हैं. पर राहुल गांधी तो गंभीर मुद्दे पर भाषण दे रहे थे. या जनता के बीच अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने चार बार अपने भाषण में एश्‍वर्या का जिक्र किया. 

Advertisement

एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी में कहा, 'क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे. जो लोग देश की कुल आबादी का 73 फीसदी हिस्सा हैं, वे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए. बीजेपी कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की बागडोर संभालें.' भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तमाम मीडिया हाउस का नाम लेते हुए सवाल किया कि ये सब किसके हैं? राहुल ने आगे कहा, 'ये मीडिया हाउस... अडानी जी के अंबानी जी के हैं. ये किसान के बारे में, मजदूर के बारे में, गरीब के बारे में ये कभी नहीं दिखाने वाले. ये कर ही नहीं सकते...इनके मालिक कहते हैं भईया नहीं. हिंदुस्तान के गरीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना. मीडिया में कुछ दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है, नरेंद्र मोदी जी को 24 घंटा दिखाना है. अमिताभ बच्चन को वहां दिखाना है.

अब आते हैं अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर क्या कमेंट किया था. वर्ल्ड कप 2023 में लीग मैचों में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसके बाद कराची में एक कार्यक्रम के दौरान रज्जाक ने पीसीबी के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं यहां उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं. जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे. उससे मुझे आत्मविश्वास और साहस मिला और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका. पीसीबी पर कमेंट करने के इरादे से रज्जाक ने कहा कि फिलहाल, यहां पाकिस्तानी टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. मुझे लगता है कि हमारा इरादा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का नहीं है. 'अगर आप सोचते हैं कि मैं ऐश्वर्या से शादी करूंगा और फिर मेरे अच्छे और नेक बच्चे होंगे, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए पहले आपको अपने इरादे ठीक करने होंगे'. अब्दुल रज्जाक की इस टिप्पणी पर उनकी काफी लानत मलानत हुई. भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी उनकी खूब आलोचना हुई. बाद में उन्होंने जुबान फिसलने की बात कहते हुए माफी मांग ली थी. तो क्या राहुल गांधी को भी माफी नहीं मांगनी चाहिए?

Advertisement

राहुल गांधी के समर्थक कहते हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या का नाम किसी कांटेस्ट में लिया. तो फिर यही बात अब्दुल रज्जाक के साथ हुई थी. अब्दुल रज्जाक भी सीधे ऐश्वर्या राय के बारे में नहीं कुछ कहा था. वो तो पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोस रहे थे.

बुजुर्गों का सम्मान करने वाले राहुल गांधी ने बच्चन परिवार से अपने रिश्तों का भी ख्याल नहीं रखा 

अमिताभ बच्चन की उम्र करीब 82 साल की हो चुकी है.शायद इसी के चलते देश में अब लोग उन्हें बच्चन साहब बोलने लगे हैं. इसके साथ ही बच्चन अब गुजरे जमाने के सितारे हो चुके हैं. राहुल गांधी को अगर उदाहरण ही देना था शाहरुख खान, सलमान खान या देश में बहुत से सितारे हैं उनका नाम ले लेते. पर उनकी जुबान पर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के आने का क्या मतलब निकाला जाए? कभी राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को भारत में पहली बार बच्चन फैमिली में ही पनाह मिली थी. शादी से पहले सोनिया गांधी कई महीने तक बच्चन परिवार में मेहमान बनकर रहीं. उन्हें हिंदी सिखाने से लेकर हिंदुस्तानी तौर-तहजीब सिखाने की जिम्मेदारी बच्चन फैमिली पर ही थी. तेजी बच्चन ने राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी में सोनिया की मां की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

कहा जाता है कि जब तेजी बच्चन की मौत हुई थी बच्चन फैमिली सोनिया गांधी की राह देख रही थी कि वो श्रद्धांजलि देने जरूर आएंगी पर ऐसा नहीं हुआ.ऐसा समझा जाता है कि तभी से बच्चन और गांधी फैमिली में एक दूसरे के प्रति इतनी कड़वाहट हो गई कि दोनों फिर एक साथ कभी नहीं देखे गए. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीते जी अमिताभ बच्चन पर कई आरोप लगे. पर अमिताभ बच्चन ने कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़ी और निर्दोष साबित हुए. हमेशा के लिए उन्होंने राजनीति से तौबा कर लिया. बच्चन फैमिली से गांधी फैमिली की दूरी भले हो गई पर अमिताभ बच्चन या किसी अन्य बच्चन ने मर्यादा ताक पर रखकर गांधी परिवार के बारे में कभी अनर्गल बातें नहीं कीं. राहुल गांधी को क्या हो गया जो अमिताभ बच्चन के प्रति इस तरह की बातें कर रहे हैं?

रही बात अब्दुल रज्जाक की तो वो ऐश्वर्या राय का कभी दोस्त नहीं रहा  वैसे भी भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे संबंध हैं उसके चलते एक दूसरे के सेलेब्रेटी के बारे में ऐसी बातें मुंह से निकल जाती हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि अब्दुल रज्जाक ने जो कहा वो सही था. मतलब सीधा है कि अब्दुल रज्जाक ने जो गलती की उससे भी बड़ी गलती राहुल गांधी ने की.
 
अब्दुल रज्जाक ने तो माफी मांग ली थी, क्‍या राहुल ऐसा करेंगे? 

Advertisement

शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सही कहा था कि अब्दुल रज्जाक की परवरिश ही गलत हुई है. इसलिए वो कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने बचपन से अपने देश में देखा है- सीखा है कि अल्पसंख्यकों और महिलाओं को कुछ भी कहा जा सकता है. उनके साथ कुछ भी किया जा सकता है. पाकिस्तान में क्रिकेटर कोई अलग थोड़ी ही न हैं वो अपनी देश की अवाम की तरह ही बिहेव करेंगे. आखिर उन्हीं के बीच से तो रज्जाक निकल कर आए हैं. क्या प्रियंक चतुर्वेदी यही बात राहुल गांधी के लिए कहेंगी? शायद नहीं, क्योंकि राहुल गांधी की परवरिश तो हिंदुस्तानी समाज में हुई है, जहां महिलाओं की पूजा होती है. तो क्या राहुल गांधी का यह फ्रस्टेशन बोल रहा है? अब्‍दुल रज्‍जाक ने दबाव बढ़ने पर एश्‍वर्या पर टिप्‍पणी करने को लेकर माफी मांग ली थी. क्‍या राहुल ऐसा करेंगे?

Live TV

Advertisement
Advertisement