एक बार प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब अधिकारियों से जुड़े किस्से सुना रहे थे, तो पास में सचिन पायलट भी बैठे हुए थे. राहुल गांधी ने बताया कि आखिरी दिन ईडी के अफसरों ने उनसे उनके धैर्य के बारे में पूछा था, राहुल जी आपने इतने धैर्य के साथ सवालों के जवाब दिये... हर सवाल को आपने सुना... आपने जवाब दिया, तो आप इतना धैर्य कहां से लाए?
बकौल राहुल गांधी वो बोले, 2004 से कांग्रेस में काम कर रहा हूं... धैर्य नहीं आएगा तो क्या आएगा... कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता में धैर्य है - और किस्सा सुनाते सुनाते राहुल गांधी ने सचिन पायलट की तरफ देखते हुए कहा, यहां सचिन पायलट जी बैठे हैं... आप देख सकते हैं. जैसे ही राहुल गांधी ने सचिन पायलट का नाम लिया, सामने बैठे उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे.
अशोक गहलोत के साथ झगड़ा अपनी जगह रहा, लेकिन सचिन पायलट पूरे धैर्य के साथ कांग्रेस के लिए काम करते रहे. जहां कहीं भी चुनाव में भेजा गया, अपनी क्षमता के मुताबिक काम भी किया. फिलहाल वो छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं, और राजस्थान को लेकर भी काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं - लेकिन ये सब नहीं, सचिन पायलट से जुड़ी खास बातें और भी हैं.
1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाया गया है, लेकिन महत्वपूर्ण बात ये नहीं है - सबसे अहम बात ये है कि स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गई है, उस लेटर पर हस्ताक्षर सचिन पायलट के ही हैं. आमतौर पर ऐसे नामों की सिफारिश कांग्रेस के संगठन महासचिव किया करते हैं. कांग्रेस के भीतर भी सचिन पायलट को अहमियत दिये जाने की काफी चर्चा हो रही है.
2. दिल्ली कांग्रेस की एक ऑनलाइन मीटिंग हुई थी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनो शामिल थे. मीटिंग में दिल्ली चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी हुईं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बाद सचिन पालयट को लेकर हुई. राहुल गांधी ने कहा कि सचिन पायलट और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरों को चुनाव प्रचार में लगाना चाहिये. इमरान प्रतापगढ़ी तो ठीक है, लेकिन सचिन पायलट के लिए राहुल गांधी की तरफ से किसी मीटिंग में ऐसा कहा जाना खास मायने रखता है.
3. हाल ही में सोनिया गांधी के दिवंगत निजी सचिव माधवन को लेकर एक कार्यक्रम हुआ था. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा कार्यक्रम में सचिन पायलट ही नजर आ रहे थे. देखने वाली बात ये थी कि सचिन पायलट को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बगल वाली कुर्सी दी गई थी - और अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.
4. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से युवा उड़ान योजना की जब घोषणा की जा रही थी, तो दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ सचिन पायलट की मौजूदगी हर किसी का ध्यान खींच रही थी. युवा उड़ान योजना तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 रुपये दिये जाएंगे.
5. दिल्ली चुनाव के साथ साथ सचिन पायलट को हाल फिलहाल राजस्थान में भी एक्टिव देखा जा रहा है. सचिन पायलट अभी राजसमंद और सिरोही जिले के दौरे पर थे. बताते हैं कि बीते एक महीने में सचिन पायलट राजस्थान के 10 जिलों का दौरा कर चुके हैं.