scorecardresearch
 

SRK की पिछली 10 हिट फिल्मों से समझिए शाहरुख़ के किस अवतार को जनता ज्यादा पसंद करती है

एक्शन पैक्ड जवान के ट्रेलर को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, कोई संदेह नहीं है कि जवान आने वाले वक़्त में बंपर कमाई कर सुपर डुपर हिट साबित होगी. इस फिल्म की यूएसपी शाहरुख़ खान को बताया जा रहा है. जो पहले ही रोमांस के बादशाह का खिलाब अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या वाक़ई SRK के कामयाब होने की असल वजह उनका रोमांटिक हीरो की छवि वाला होना है?

Advertisement
X
जवान के ट्रेलर में शाहरुख़ का हार्डकोर एक्शन करना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है
जवान के ट्रेलर में शाहरुख़ का हार्डकोर एक्शन करना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है

ट्रेलर सामने आने के बाद जिस तरह का रिस्पॉन्स जवान को मिला यक़ीनन अपनी रिलीज के बाद जवान बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी और सुपर-डुपर हिट साबित होगी. फिल्म में एक बार फिर शाहरुख़ ने अपनी ट्रेडिशनल 'King Of Romance' वाली छवि को तोड़ा और वो एक्शन किया, जिसे आज का दर्शक हाथों हाथ लेता है. जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है, जवान में चाहे वो शाहरुख का लुक हो या फिर उनका डायलॉग बोलने का अंदाज डायरेक्टर एटली द्वारा कोशिश यही हुई है कि वो उस ऑरा को भुनाएं जो शाहरुख़ खान के आस पास बना हुआ है. ट्रेलर में जहां जहां हमें शाहरुख़ खान दिखाई दिए कह सकते हैं कि एटली SRK को लेकर किये गए अपने एक्सपेरिमेंट में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

वहीं जो पक्के शाहरुख़ फैंस हैं, अपने फेवरेट एक्टर को लेकर उनका जो मनोविज्ञान है. वो उस इंसान से बिल्कुल अलग है. जो एंटरटेनमेंट का शौक़ीन है और इसकी पूर्ति के लिए थियेटर आता है. शाहरुख़ फैंस के लिए फिल्म में शाहरुख़ का होना ही बहुत है. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि फिल्म में शाहरुख़ क्या कर रहे हैं? उन्होंने कैसी एक्टिंग की है? क्योंकि फिल्म शाहरुख़ की है वो उसे देखने के लिए थियेटर आते हैं. यही वो चीज है जो शाहरुख़ को 'The Shahrukh Khan बनाती है.

लेकिन क्या वाक़ई शाहरुख़ की वो 'King Of Romance' वाली छवि है. जिसकी बदौलत उन्होंने सफलता के नए मानक स्थापित किये हैं? जब हम शाहरुख़ की पिछली दस कामयाब फिल्मों को देखते हैं तो उनकी रोमांस के बादशाह वाली छवि और असल हकीकत में हमें गहरा विरोधाभास दिखाई देता है. जी हां चाहे वो अभी बीते दिनों रिलीज हुई शाहरुख़ की फिल्म पठान हो या फिर गुजरे सालों में आई उनकी फिल्म रईस, रावन, जीरो और डॉन 2 अगर इन फिल्मों पर गौर करें तो शाहरुख़ की इन तमाम फिल्मों ने कई पुराने रिकार्ड्स तोड़े, कई नए रिकार्ड्स अपने नाम किये.

Advertisement

इन तमाम फिल्मों में शाहरुख़ ने तो अपनी बाहें ही फैलाई न ही उन्होंने फिल्म की नायिका के साथ रोमांस करते हुए गाना गाया. इन तमाम फिल्मों में हमें शाहरुख़ लीक से हटकर चलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

वहीं जब हम शाहरुख़ की अन्य कामयाब फिल्मों जैसे हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, जब तक है जान और रब ने बना दी जोड़ी को देखते हैं (वो फ़िल्में जिनमें उन्होंने एक्शन नहीं किया ) तो भले ही इन फिल्मों में कोई खास कहानी रही हो और इनका प्लाट साधारण रहा हो लेकिन अगर कमाई के लिहाज से इन तमाम फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े तो वजह बस यही थी कि दर्शक सिनेमाघर तक आए ही सिर्फ इसलिये थे ताकि वो पर्दे पर अपने चहेते सितारे शाहरुख़ खान को देख सकें.

शाहरुख़ के विपरीत जब हम आमिर खान को देखते हैं और उनकी दस कामयाब फिल्मों पर नजर डालते हैं तो जो एक चीज हमें सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो ये कि आमिर फैंस को फिल्म में आमिर के होने न होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. उनकी दिलचस्पी इस बात पर रहती है कि जिस कहानी का चुनाव आमिर ने किया है क्या उसे और उसमें अपने रोल को वो जस्टिफाई कर पा रहे हैं या नहीं. चाहे वो दंगल और पीके हों या फिर उनकी हिट फिल्मों में शुमार थ्री इडियट्स, थग्स ऑफ हिंदुस्तान, गजनी, तारे जमीन पर और रंग दे बसंती आमिर की ये सभी फ़िल्में एक दूसरे से बिलकुल जुदा थीं. इन तमाम फिल्मों में चाहे वो आमिर का लुक और एक्टिंग रहे हों या फिर डायलॉग बोलने का तरीका वो उनकी पिछली फिल्मों से अलग था.

Advertisement

शाहरुख़ और आमिर के बाद जब हम सलमान खान पर नजर डालते हैं और उनकी टॉप फिल्मों या ये कहें कि तगड़ी कमाई करने वाली फिल्मों को देखते हैं. तो एक दिलचस्प तथ्य हमें पता चलता है. शाहरुख़ और आमिर की ही तरह फैंस ने सलमान की उन फिल्मों पर प्यार बरसाया. जिनमें न केवल उन्होंने लीक से हटकर काम किया. बल्कि जिनमें उन्होंने अपनी छवि के इतर जाकर महत्वपूर्ण बदलाव किये.

खैर विषय शाहरुख़ खान और उनकी आने वाली फिल्म जवान है. तो ये फिल्म भी बस इस वजह से कामयाब होगी क्योंकि इसमें छवि के मुताबिक शाहरुख़ ने ट्रेडिशनल एक्टिंग न करते हुए भारी एक्शन किया है. बाकी जिक्र शाहरुख़ फैंस का हो तो उनका इस फिल्म को हाथों हाथ लेना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि इस फिल्म में SRK हैं. हम ऊपर ही इस बात को बता चुके हैं कि शाहरुख़ फैंस के लिए फिल्म में शाहरुख़ का होना बहुत है. फिल्म और उसकी स्क्रिप्ट घिसी पिटी और बकवास क्यों न हो हिट हो ही जाएगी. जवान का मामला तो इसलिए भी ठीक है क्योंकि यहां इस फिल्म के जरिये शाहरुख और एटली ने जनता को एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज दिया है.

Advertisement
Advertisement