scorecardresearch
 

श्रद्धा हत्याकांड के बाद ‘टुकड़ा-थ्योरी’ वो चाबुक हो चुकी है, जिसे दिखाकर लड़की को काबू किया जा सके

चीन के उत्तर-पूर्व में एक शहर है लिऑनंग, यहां आज्ञाकारी पत्नियां बनाई जातीं. सुग्गे-जैसी, जो पति की हर बात को सिर डुलाते हुए मान लें. फुशुन ट्रेडिशनल वैल्यू एसोसिएशन में पूरे देश से औरतें आतीं. कमउम्र- जिनकी शादी की तैयारियां शुरू भी न हुई हों, शादीशुदा- जिनपर पति से जबान लड़ाने का इलजाम हो. किस्म-किस्म की स्त्रियां यहां ट्रेनिंग लेतीं.

Advertisement
X
श्रद्धा की मौत के मामले को लड़कियों के लिए सबक की तरह पेश किया जा रहा है (Photo- Pixabay)
श्रद्धा की मौत के मामले को लड़कियों के लिए सबक की तरह पेश किया जा रहा है (Photo- Pixabay)

सुबह साढ़े 4 बजे घंटी बजती, जिसके बाद से पूरा दिन बिना रुके काम करना होता. शाम को सुगंधित साबुन से नहा, बालों-चेहरे को सजाने की ट्रेनिंग मिलती कि पति का मन न ऊबे. दावा ये कि स्कूल से लौटकर गई बीवियों के शौहर उन्हें रानी बनाकर रखेंगे. कुल मिलाकर, बंगाली बाबा के वशीकरण की चाइनीज नकल था स्कूल. 

साल 2017 के आखिर में भारी बवाल के बाद इंस्टिट्यूट बंद हो गया, लेकिन अच्छी चीजें भला कहां मरती हैं! तो अब पैरेंट्स खुद ही बच्चियों को आज्ञाकारिता की ट्रेनिंग दे रहे हैं. ऑनलाइन ट्रेनिंग चल रही है, जिसमें कुकिंग-ग्रूमिंग के बहाने नेक बीवियां बनाई जा रही हैं.

पैसे दीजिए, और भली बीवी बनने के सारे गुर सीख लीजिए.

Advertisement
shraddha walker murder by aftab amin poonawala latest update
चीन में आदर्श पत्नी बनाने के लिए ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुला हुआ था, जहां औरतों को घरेलू काम सिखाए जाते- प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay)


ये तो हुई चीनी पत्नियों की बात, लेकिन हमारा हिंदुस्तान भी कहां पीछे रहेगा. तो, कुछ ऐसी ही सीख हमारे यहां भी मिल रही है, लेकिन जरा अलग अंदाज में.
 
यहां आज्ञाकारी बेटी बनाई जा रही है. 

पैरेंट्स चेता रहे हैं कि भली लड़की की तरह चुपचाप घर पर रहो. कोई छेड़े तो गुस्सा मत करो, बस घर आ जाओ. प्यार जताए तो भी गूंगी गुड़िया बनकर घर आ जाओ. और खबरदार! जो दिल में इश्क नाम के फितूर को हवा दी. जैसे सोडियम हवा में आते ही भक्क से आग पकड़ लेता है, बिल्कुल वही हाल प्यार में पड़ी लड़की का होगा. वो या तो जल जाएगी, या 35 टुकड़े करके जंगल-जंगल बिखरा दी जाएगी. श्रद्धा हत्याकांड के बाद से ‘टुकड़ा-थ्योरी’ वो पट्टा बन गई, जिसे गले में डालकर लड़की पर काबू पाया जा सके. 

‘पैरेंट्स की बात मान लेती तो ऐसी मौत न मरती!’ पिछले कुछ दिनों में ये बात इतनी- इतनी बार दोहराई गई, कि इकट्ठा करें तो एक छोटा-मोटा मुल्क खड़ा हो जाएगा. चेतावनियों का मुल्क! 

Advertisement
shraddha walker murder by aftab amin poonawala latest update
लगभग 28 साल की श्रद्धा के बारे में अब कई लोग बता रहे हैं कि वो पहले से ही इस रिश्ते में हिंसा झेल रही थी


हर कदम पर एक चेतावनी मुंह फाड़े इंतजार करती है कि ज्यों ही औरत सामने आए, टप्प से उसे गड़प कर जाओ. लेकिन चुपचाप नहीं, पूरे रुआब के साथ ताकि पीछे चल रही हर औरत घचपचाकर घरों की तरफ दौड़ पड़े और घरवाले जिससे कहें, ब्याह रचा ले. लेकिन बोलने की छूट इसके बाद भी नहीं. और बहस की तो किसी हाल में नहीं. ये वो आग है, जो परिवार को जलाकर राख कर देती है. 

पति से बात मनवानी ही हो, तो कुछ अलग अपनाना होगा. जैसे बंदूक की गोली की तरह भन्नाकर बोल पड़ने की बजाए थोड़े नखरे करें. होंठों को बिचकाकर, आंखों में मोटे-मोटे आंसू ले आएं. फिर देखिए, भला कौन-सा पति आपकी बात नहीं सुनेगा! 

बिल्कुल यही सीख अमेरिकी लेखिका हेलेन ने ‘फैसिनेटिंग वुमनहुड’ नाम की किताब में दी. और एकदम यही सीख हमारे यहां हैदराबाद में दी जा रही है.
‘दुल्हन कोर्स’ नाम से एक ट्रेनिंग का पर्चा कुछ समय पहले ट्विटर पर वायरल हुआ, जिसपर लिखा था- घर और शादीशुदा जिंदगी को कामयाबी से गुजारने के लिए ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट. सिर्फ जनानियों के लिए बने इस ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई-बुनाई, कुकिंग, ब्यूटी, मेहंदी और होम मैनेजमेंट टिप्स दिए जाते. साथ में लिखा था- क्लासेज ऑन- हाउ टू लिव सक्सेसफुल मैरिड लाइफ! 

Advertisement


सक्सेसफुल करियर, सक्सेसफुल लाइफ नहीं, सक्सेसफुल वाइफ बनने के नुस्खे यहां मिलते.

हैदराबाद की अपनी एक मित्र से इस बारे में पूछा तो चिड़चिड़ाते हुए पलटकर पूछने लगी- चुपचाप सुनने की ट्रेनिंग का नहीं बताया उस पोस्टर में!

shraddha walker murder by aftab amin poonawala latest update
नूडल्स के सांचे से मैगी भी उतनी तरतीब से नहीं निकलती है, जितना जोर एक खास सांचे में ढली औरत पर है- प्रतीकात्मक फोटो (Getty images)

चुप रहकर बात मानना. ये एक ऐसी खूबी है, जो औरत को प्यारी बेटी, प्यारी बीवी और प्यारी मां बनाती हैं.

नूडल्स के सांचे से मैगी भी उतनी तरतीब से नहीं निकलती है, जितना जोर एक खास सांचे में ढली औरत पर है. तो चुप रहकर मर्दों के दिल को भाने वाली औरतें बनाने के लिए दुनियाभर में कई ट्रेनिंग सेंटर चलने लगे. ये उन्हें चुप रहना सिखाते. और सबसे जरूरी- बात मानना सिखाते. फिर चाहे माता-पिता की हो, या फिर प्रेमी-पति की. 

कुछ साल पहले एक किताब आई- द ह्यूमन वॉइस.

इसकी लेखिका एन कार्फ ने बताया कि चुप रहकर काम करते-करते औरतों की आवाज धीमी हो चुकी है. लेखिका ने लगभग 50 सालों की स्टडी के हवाले से बताया कि महिलाओं की आवाज 23 हर्ट्ज तक कम हो चुकी है क्योंकि ज्यादातर समय वे चुप करवाई जाती हैं. 

Advertisement
shraddha walker murder by aftab amin poonawala latest update
साइंस फिक्शन लिखने वाली लेखिका एन कार्फ ने औरतों की धीमी होती आवाज पर किताब लिखी. (Photo- Facebook)


काम पर चुप. शादी पर चुप. बंद कमरे में मारपीट पर चुप. बोलेगी तो मार दी जाएगी. आफताब तथाकथित प्रेमी था. मौका मिले तो पिता-भाई मार देंगे. बीते साल ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक भाई ने प्रेम कर चुकी बहन का सिर काटकर पूरे मोहल्ले में नुमाइश की. उसकी लाश ने प्रेम का सारा कलंक धो दिया.

यूनाइटेड नेशन्स की मानें तो हर 5 में से 1 ऑनर किलिंग हमारे यहां होती है. ये कच्चे आंकड़े हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो का कहना है कि हर साल लव-रिलेशन के कारण हजारों बच्चियां गायब हो जाती हैं. कहां? पता नहीं. 

श्रद्धा की हत्या को किसी क्राइम से ज्यादा, सबक की तरह देखा जा रहा है. सबक, जो लड़कियों को पेरेंट्स की बात मानना सिखा देगा. 

shraddha walker murder by aftab amin poonawala latest update
 हर साल कितनी ही लड़कियां प्रेम नाम के जुर्म के हवाले से मार दी जाती हैं- प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay)


पत्रकारिता में आई ही थी, जब लव-मैरिज करने वाली किसी युवती की मौत पर एक पुरुष पत्रकार ने कहा- ‘‘ऐसियों’ का यही हाल होता है.’ बोलने वाला पुराना था. तनकर बैठा हुआ. चेहरे पर सही कहने का भाव. कमरे में मैं अकेली लड़की थी. चुप देखती रही. उस चुप्पी को बाद के कई मौकों पर तोड़ा, लेकिन तब कुछ न कह पाना आज भी गले में दर्द की तरह अटका है. 

अमेरिकी लेखिका अर्सुल ली गुइन (Ursula Le Guin) ने एक बार कहा था- सदियों से चुप रहकर बात मानती हम औरतों के भीतर ज्वालामुखी है. जब फटेगा, दुनिया के नक्शे बदल जाएंगे. नए पहाड़ बनेंगे. नए द्वीप बसेंगे.

तो बोल पड़ो औरतों. बताओ कि श्रद्धा की मौत, ‘ऐसियों’ का मामला नहीं. ये सिर्फ एक चुनाव था, जो गलत निकला. अगर घर के दरवाजे खुले होते, तो चमकीली आंखों वाली लड़की शायद जिंदा होती. कहो- कि लाश पर समझाइशों की खेती रुक सके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement