बिहार में बीते एक सप्ताह के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा रही. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी की यात्रा के समापन के बाद पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली का अभी आयोजन किया जाएगा. नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बिहार की सत्ता से बाहर हुई राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन-जन विश्वास यात्रा निकाली है.
तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा 20 फरवरी से मुजफ्फरपुर से शुरू हुई. यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया. अपनी यात्रा के पहले पड़ाव पर जब वह मुजफ्फरपुर पहुंचे तो यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में तेजस्वी यादव ने आरजेडी को नए रूप में परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि अब आरजेडी अब केवल माई (MY, मुस्लिम-यादव) की पार्टी नहीं रह गई है बल्कि BAAP की पार्टी हो गई है.
तेजस्वी ने BAAP की व्याख्या करते हुए कहा कि राजद B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी आबादी (महिलाएं) और P से Poor यानी की गरीब की पार्टी है. पार्टी को नए रूप से परिभाषित करते हुए तेजस्वी यादव ने संदेश देने की कोशिश की कि राजद में दलित और महादलित, अगड़ी जाति, महिलाएं और गरीब सबका समावेश हो गया है और यह पार्टी सबके लिए काम करती है. गौरतलब है कि 90 के दशक में लालू यादव ने मुस्लिम-यादव समीकरण को साधकर इसी वोट बैंक के सहारे 15 साल बिहार में शासन किया.
बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब पार्टी की कमान अनौपचारिक रूप से तेजस्वी के हाथों में आ गई तो उन्होंने कहा था कि अब आरजेडी A to Z की पार्टी बन गई है. मगर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने राजद को BAAP की पार्टी बना दी है. अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोल रहे हैं और उनके 17 साल के शासनकाल की तुलना अपने 17 महीने के कामकाज से करते हुए उन पर तंज भी कस रहे हैं.
तेजस्वी अपनी जनसभाओं में कह रहे हैं कि उन्होंने एक थके हुए मुख्यमंत्री से काम करवाया और 5 लाख से भी ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं. हालांकि, BAAP को लेकर भाजपा और जनता दल यूनाइटेड ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है. बीजेपी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तो आरजेडी MY की पार्टी थी और अब BAAP की पार्टी हो गई है. इससे यह साबित हो गया है कि राजद केवल माई-बाप की पार्टी रह गई है और वहां पर परिवारवाद हावी है.
तेजस्वी की यात्रा जो 20 फरवरी को शुरू हुई थी, इसका समापन 1 मार्च को लखीसराय में होगा. इस दौरान तेजस्वी बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की तरफ से जन विश्वास महारैली का भी आयोजन किया जाएगा. इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव समेत लेफ्ट के भी कई नेता शामिल होंगे.