scorecardresearch
 

क्या आपको मिला आपका पहला प्यार? जानिए आखिर क्यों अधूरी रह जाती है पहली मुहब्बत 

पहला प्यार अधूरा रह जाने की सबसे बड़ी वजहें इमोशनल मैच्योरिटी की कमी, करियर प्रायोरिटी, बदलती फीलिंग्स, फैमिली प्रेशर और अलग-अलग लाइफ गोल्स होती हैं. हालांकि, पहला प्यार हमें जिंदगी में आगे बढ़ने और बेहतर रिश्तों के लिए तैयार करता है.  

Advertisement
X
Valentine day पर गुलाब की मांग बढ़ी
Valentine day पर गुलाब की मांग बढ़ी

पहला प्यार… सुनने में कितना खूबसूरत लगता है न? दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं, हर बात में बस वही इंसान याद आता है. लेकिन अक्सर पहला प्यार अधूरा ही रह जाता है. बहुत कम लोग अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिता पाते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या पहला प्यार सिर्फ एक खूबसूरत एहसास बनकर रह जाता है? चलिए, समझते हैं इस दिलचस्प सवाल का जवाब.  

Advertisement

इमोशन्स ज्यादा, मैच्योरिटी कम  

जब हम पहली बार किसी के लिए फीलिंग्स डेवलप करते हैं, तब हम इमोशनली बहुत इन्वॉल्व हो जाते हैं. हमें लगता है कि यही इंसान हमारी पूरी दुनिया है. लेकिन उस वक्त हम अपनी फीलिंग्स को ठीक से समझने और एक्सप्रेस करने में मैच्योर नहीं होते. कई बार, जरूरत से ज्यादा उम्मीदें और पजेसिवनेस रिलेशनशिप को खराब कर देती हैं.  

लाइफ के अलग-अलग फेज  

पहले प्यार का ज्यादातर एक्सपीरियंस स्कूल-कॉलेज के दिनों में होता है. उस समय लाइफ में करियर, पढ़ाई और फैमिली की प्रायॉरिटी ज्यादा होती है. बहुत से लोग प्यार के चक्कर में अपने गोल्स से भटक जाते हैं, तो कुछ करियर बनाने के लिए प्यार को पीछे छोड़ देते हैं. यही वजह है कि पहले प्यार को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है.  

Advertisement

इंसान चेंज होता है, फीलिंग्स भी  

समय के साथ हमारी पसंद-नापसंद बदलती है. जो इंसान कभी हमें परफेक्ट लगता था, कुछ सालों बाद उसकी कमियां भी दिखने लगती हैं. पहले प्यार में हमें लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं, लेकिन जब रिलेशनशिप आगे बढ़ती है, तो अलग-अलग विचार और लाइफस्टाइल के कारण दिक्कतें आने लगती हैं.  

सोसाइटी और फैमिली प्रेशर  

हमारी सोसाइटी में रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बंदिशें होती हैं. कई बार फैमिली बैकग्राउंड, कास्ट, रीजन या फाइनेंशियल स्टेटस के चलते भी पहले प्यार को एक्सेप्ट नहीं किया जाता. अगर घरवाले साथ न दें, तो कई कपल्स मजबूरी में अलग हो जाते हैं.  

कुछ चीजों का बस एक टाइम होता है  

पहला प्यार खास होता है, क्योंकि वो हमारी जिंदगी का एक प्योर और मासूम हिस्सा होता है. लेकिन जरूरी नहीं कि हर खूबसूरत चीज हमेशा के लिए रहे. कुछ चीजें सिर्फ उस दौर के लिए बनी होती हैं. अगर पहला प्यार नहीं मिल पाता, तो इसका मतलब ये नहीं कि प्यार दोबारा नहीं होगा. कई बार आगे चलकर हम किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं, जो हमारे लिए ज्यादा बेहतर होता है.  

...तो क्या पहला प्यार भूल जाना चाहिए?  

Advertisement

पहला प्यार भले ही मिल न पाए, लेकिन वो जिंदगी का एक खूबसूरत चैप्टर जरूर होता है. ये हमें सिखाता है कि प्यार सिर्फ पाना नहीं, बल्कि समझना और महसूस करना भी होता है. हर अधूरी कहानी का एक मकसद होता है, और शायद पहला प्यार हमें लाइफ में आगे बढ़ने की सबसे जरूरी सीख देकर जाता है. तो अगर आपका पहला प्यार अधूरा रह गया है, तो हार्टब्रेक की जगह इसे एक खूबसूरत याद की तरह संभालकर रखें. लाइफ आगे बढ़ती है, और इसके साथ नए चैप्टर्स भी खुलते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement