scorecardresearch
 

‘विश्वास, विकास एवं सेवा के 100 दिन’, CM योगी का aajtak.in के लिए लेख

'अंत्योदय' से 'राष्ट्रोदय' के आदर्श को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम फिर से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' मंत्र के साथ 'आत्मनिर्भर प्रदेश' के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

संस्कृति और संस्कारों से संपन्न पुण्य सनातन भूमि उत्तर प्रदेश की सेवा यात्रा के द्वितीय चरण के प्रथम 100 दिन आज पूर्ण हो रहे हैं. 25 करोड़ प्रदेश वासियों ने 'संकल्प से सिद्धि' के मेरे प्रयासों और कार्यों में विश्वास व्यक्त कर 37 साल के इतिहास को बदलते हुए मुझे फिर से सेवा का जो अवसर प्रदान किया है, उसके लिए जनता-जनार्दन का सादर अभिनंदन. देश में सबसे अधिक आबादी वाले इस विशाल राज्य की प्रतिभावान, विवेकशील जागरूक जनता-जनार्दन ने जिस प्रकार अपना विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में, डबल इंजन की सरकार में व्यक्त किया है, हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं.

Advertisement

'अंत्योदय' से 'राष्ट्रोदय' के आदर्श को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम फिर से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' मंत्र के साथ 'आत्मनिर्भर प्रदेश' के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमारा ध्येय-पथ वंचित, शोषित और पीड़ित को न्याय के साथ-साथ प्रदेश का विकास और जनाकांक्षाओं की पूर्ति है. यही कारण है कि 25 मार्च 2022 को शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट में ही 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने के क्रम को आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ेंयोगी 2.0 के 100 दिन: CM बोले- कांग्रेस मुक्त विधानपरिषद हुई, रामपुर-आजमगढ़ में BJP जीती 

ध्यान रहे कि हमने पिछली सरकार में भी पहली कैबिनेट में 86 लाख सीमांत किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के ऋण मोचन का निर्णय लिया था. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए हमारी सरकार ने 26 मई को पूर्ण बजट प्रस्तुत किया. यह बजट 'ईज ऑफ लिविंग' के साथ 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' और 'वन ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था के लिए एक रोडमैप है जिसमें चुनाव से पहले पार्टी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र के 130 लक्ष्यों में से 97 को व्यापक महत्व दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंUP: टारगेट से अचीवमेंट तक...योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

यही नहीं, इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 54883 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान भी किया गया है. पिछले पांच साल में हमने प्रदेश को एक 'स्किल्ड मैन पावर' के रूप में, एक श्रेष्ठ बिजनेस और निवेश स्थल के रूप में, सांस्कृतिक-आध्यात्मिक अर्थव्यवस्था के नवोन्मेषी स्थल के रूप में और सामाजिक पूंजी के मूल्यवर्धन वाले राज्य के रूप में संस्थापित करने का प्रयास किया है. हम इस दिशा में बेहतर परिणामों के साथ सफल हुए हैं, यह जनता-जनार्दन ने बहुमत देकर सिद्ध भी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंरोजगार हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर: योगी राज 2.0 पर केशव मौर्य का लेख

वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2022-23 तक के बजट के आयाम और उनमें निहित लक्ष्यों को देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि सरकार ने किस प्रकार से माइक्रो और मैक्रो अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम किया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश 'सकल राज्य घरेलू उत्पाद' (जीएसडीपी) के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने में ही सफल नहीं रहा, बल्कि प्रतिव्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद, प्रतिव्यक्ति आय, खुशहाली और कल्याणकारी व्यवस्था को स्थापित करने में भी सफल रहा. यह दर्शाता है कि हमारी प्राथमिकता 'लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय' के साथ एक नया और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने की है.

Advertisement

अपने लक्ष्य के अनुरूप सफल रहे

पिछले पांच साल में बेहतर नियोजन और सही क्रियान्वयन के हमारे प्रयासों के अच्छे परिणाम आए जिसकी सराहना विभिन्न अध्ययन एवं शोध संस्थानों ने भी की. इसे देखते हुए दूसरे कार्यकाल में अधिक रणनीतिक और समयबद्ध परिणामों के उद्देश्य से शुरुआत में ही प्रत्येक विभाग के लिए पहले 100 दिन, छह माह, एक साल, दो साल और पांच साल के लक्ष्य निर्धारित किए. आज जब 100 दिन पूरे हो रहे हैं तो मुझे संतुष्टि है कि हम अपने लक्ष्यों के अनुरूप सफल रहे हैं. हमने 100 दिनों में 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा था जिसे लेकर हम पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं.

रोजगार-स्वावलंबन के साथ विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ 1 लाख 90 हजार युवाओं को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया. प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में, उनकी प्रेरणा से कोरोना कालखंड में भी ऋण मेला आयोजित करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश था. इससे प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र को नई गति मिली और इससे जुड़े उद्यमियों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों को अपने कौशल को नई उड़ान देने का अवसर.

11 लाख परिवारों को दिया घरौनी

गांव आत्मनिर्भर और शांतिपूर्ण प्रगति के वाहक बनें, इस दिशा में प्रधानमंत्रीजी की प्रेरणा से संचालित स्वामित्व योजना अतिमहत्वपूर्ण है. बीते दिनों प्रदेश के 11 लाख ग्रामीण परिवारों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) देने के साथ ही उत्तर प्रदेश करीब 34 लाख परिवारों को आवासीय जमीन देने वाला पहला राज्य बन चुका है. जालौन को प्रदेश का ऐसा पहला ऐसा जिला होने का गौरव भी हासिल है, जहां शत-प्रतिशत घरौनी का वितरण हो चुका है. अपनी भूमि पर अपना 'कानूनी अधिकार' प्रदान करने वाली यह योजना ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाने के साथ ही ग्रामीण और सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने वाली सिद्ध होगी.

Advertisement

खिलाड़ियों को लेकर लिया बड़ा निर्णय

एक अभिनव प्रयास करते हुए परिवार की संपत्ति का पारिवारिक सदस्यों के बीच बंटवारे पर भारी-भरकम स्टांप ड्यूटी से राहत दी गई है. पूर्व की प्रक्रिया न केवल अत्यधिक खर्चीली थी बल्कि जटिल होने के चलते विवादों का कारक भी बनती थी. अब इस समस्या का हल निकाला गया गया है. इन 100 दिनों में एक बड़ा निर्णय अपने होनहार खिलाड़ियों के संबंध में भी हुआ है. वह है- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेताओं को शासकीय सेवा प्रदान करने संबंधी. संकल्पों के क्रम में 'निषादराज नाव सब्सिडी योजना' लागू की गई है जिसके तहत एक लाख रुपये तक की नई नाव खरीदने पर मछुआरों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी देने का प्रावधान है. यह निषाद समाज में आधारभूत परिवर्तन लाने में सहायक होगा.

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को ODOP उत्पाद भेंट किया जाना गौरव की बात

हाल ही में प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सफलता के आठ साल पूरे हुए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे हो रहे इन आठ साल में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र  में नई ऊंचाइयों को छुआ है. आज पूरा विश्व भारत की ओर नई आशा के साथ देख रहा है. प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत अपने आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को पूरा करते हुए 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार कर रहा है. स्वतंत्रता के बाद के काल में विश्वपटल पर भारत की स्थिति आज सबसे मजबूत है.

Advertisement

प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश भी 'नवनिर्माण' की अमृत वेला से गुजर रहा है. 25 करोड़ प्रदेशवासी न केवल इसके साक्षी हैं, वरन सहभागी भी हैं. G-7 की जर्मनी में बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आठ राष्ट्राध्यक्षों को 'एक जनपद-एक उत्पाद' (ओडीओपी) से जुड़े उत्पादों को भेंटस्वरूप प्रदान करना उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है. आज के पांच-सात साल पहले कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश का स्थानीय (जनपद) उत्पाद वैश्विक मंच पर इस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.

पिछले 5 साल में हुआ नई कार्यसंस्कृति का विकास

पिछले पांच साल में प्रदेश में जिस नई कार्यसंस्कृति का विकास हुआ है, आज उसके सुफल देखने को मिल रहे हैं. आज इस नए उत्तर प्रदेश में जाति, धर्म, सम्प्रदाय या चेहरे देखकर निर्णय नहीं लिए जाते. यहां पात्रता ही एक मात्र मानक है. 'विकास सबका, पर तुष्टिकरण किसी का नहीं'. 'पात्र को मान, कुशलता का सम्मान' शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मुख्य आधार है. कभी संगठित अपराध, सत्तापोषित भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक दंगों, बेरोज़गारी और कमजोर राजनीतिक इच्छाशक्ति की पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आखिर कैसे 'सक्षम-समर्थ प्रदेश' के रूप में स्थापित हो सका है, यह बहुत से लोगों के लिए कौतुहल का विषय है लेकिन यह सब हुआ है और 'बदलाव और विकास का उत्तर प्रदेश मॉडल' देश के समक्ष हैं.

Advertisement

वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ेगा यूपी
 
फरवरी 2018 में प्रधानमंत्रीजी ने उत्तर प्रदेश की पहली इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया था. उस समय हमें 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. पिछले पांच साल में इनमें से तीन लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव जमीन पर उतारने में हमें सफलता मिली है. पिछले माह संपन्न हुई तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 3) में प्रधानमंत्रीजी के ही करकमलों से 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाएं धरातल पर उतरीं, प्रदेश इसका साक्षी बना और देश-विदेश के अनेक उद्यमी और पूंजीपति इसके सहभागी. इन योजनाओं के जरिए प्रदेश धारणीय विकास के साथ-साथ वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ेगा, साथ ही पांच लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन कर प्रदेश के युवा कौशल के लिए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा.

यूपी को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया

हमने प्रधानमंत्रीजी के 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश को लगभग प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया है. फिर चाहे वह उद्यम हो, निर्यात हो, विनिर्माण हो, परिवहन और कनेक्टिविटी हो या शिक्षा और स्वास्थ्य. इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ने देश की छठी अर्थव्यवस्था से दूसरी अर्थव्यवस्था बनने का अवसर प्राप्त किया. देश में सबसे बेहतर निवेश और बिजनेस गंतव्य के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की, लीड्स 2021 की रिपोर्ट में सात स्थान की उल्लेखनीय बढ़त हासिल की, परंपरागत उद्योग को बढ़ाते हुए आज एक जनपद एक उत्पाद जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से अपने निर्यात को 1.56 लाख करोड़ रुपये वार्षिक तक करने में सफलता प्राप्त की, बैंको के सीडी रेशियो में अभूतपूर्व प्रगति की, ‘एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज’ के लक्ष्य के निकट पहुंचा और कनेक्टिविटी के हब के रूप में उभरा.
 
इसमें कोई संदेह नहीं कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और चुनौतियां भी बड़ी हैं लेकिन हम प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में साहस, समन्वय और संसाधनों के बेहतर उपयोग के साथ 25 करोड़ प्रदेशवासियों के सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने में सफल हो रहे हैं. सहकार, समन्वय और सह-अस्तित्व की भावना से उद्दीपित यह पुण्य सनातन भूमि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement