पंचायत आजतक 2017
विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच राजनीति और समाज के समसामयिक व ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा का मंच है पंचायत आज तक. गुजरात चुनाव पर फोकस इस कॉन्क्लेव में कई राजनेता, मंत्री, सांसद, उद्योगपति और गायक हिस्सा लेंगे. कॉन्क्लेव में कई रोचक सत्र होंगे जिसमें अमित शाह, विजय रुपाणी, अहमद पटेल, नितिन पटेल, परेश रावल और कई जानी-मानी शख्सियतें हिस्सा लेंगी. पंचायत आज तक में गुजरात में राजनीति के यूथ ब्रिगेड पर भी सबकी नजर होगी जिसमें हार्दिक पटेल (पाटीदार नेता), अल्पेश ठाकोर (ओबीसी नेता) और जिग्नेश मेवाणी (दलित नेता) शामिल हैं.
कार्यक्रम
शुक्रवार , 13 अक्टूबर , 2017