scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: दिल्ली पहुंचे कार्ति चिदंबरम, दाखिल करेंगे जमानत याचिका

50 खबरें: दिल्ली पहुंचे कार्ति चिदंबरम, दाखिल करेंगे जमानत याचिका

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंच गए हैं. अभी तक वह चेन्नई में थे, लेकिन अब दिल्ली आए हैं. वह आज यानी गुरुवार को अपने पिता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी मामले में जमानत याचिका दाखिल करेंगे. पिता की गिरफ्तारी पर कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया. कार्ति चिदंबरम का कहना है कि वह जंतर-मंतर पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे और वह अपने पिता की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे. कार्ति ने कहा कश्मीर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार  कार्रवाई कर रही है. आईएनएक्स मीडिया मामले में मेरे पास से जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला. वीडियो देखें.

Karti Chidambaram, son of senior Congress leader and former Finance Minister P Chidambaram, has reached Delhi. Till now he was in Chennai, but now has come to Delhi. He will file a bail application in the case of arrest of his father P Chidambaram on Thursday. On the arrest of his father, Karti Chidambaram accused the Modi government of acting with political vendetta. Karti Chidambaram says that he will sit at Jantar Mantar to protest and he will protest against the arrest of his father. Karti Chidambaram said that the government is taking action to divert attention from Kashmir. The INX Media case did not get anything from the investigating agency from me. Watch the video.

Advertisement
Advertisement