पुलावामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत पर LoC के उल्लंघन का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने बीती रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सीजफायर तोड़ा है. हालांकि भारत की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वायुसेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के 10 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. हालांकि भारतीय वायु सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. देखें वीडियो.
The Indian Air Force has said it launched air strikes on terror camps and launch pads across the Line of Control in Pakistan-occupied Kashmir at 3.30am on Tuesday. Sources in the Indian Air Force said 1,000 kg of bombs were dropped on Jaish bases across the LoC by multiple jets, including the IAF Mirage 2000. Earlier on Tuesday morning, Pakistan military spokesperson Major General Asif Ghafoor alleged that the IAF violated the Line of Control.