scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: देश भर में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्या 1250 के पार

50 खबरें: देश भर में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्या 1250 के पार

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का कोरोना वायरस कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली के बाद लखनऊ और बिजनौर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले. ये लोग इंडोनेशिया से आए थे. वहीं, देश भर में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के सातवें दिन देशभर में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या अब 1250 पार कर चुकी है. अब तक कोविड-19 से 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय नें मंत्रियों के साथ हाईप्रोफाइल बैठक भी की. 10 मिनट 50 खबरें में देखिए कोरोना से जुड़ी हर अपडेट.

Defying government advisory on Covid-19, over 3,400 people had gathered at the Nizamuddin area for the Tablighi Jamaat event. The markaz (centre) in the south Delhi neighbourhood organised a Tabligh-e-Jamaat from March 1-15. On Sunday night, many residents of the centre started showing symptoms of Covid-19 and police and paramilitary officials locked down the area but authorities fear a possible spread of the virus. Meanwhile, the people participated in the event have been sent in quarantine. Follow the latest updates on Covid-19 here.

Advertisement
Advertisement