scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: बुलंदशहर DM के घर CBI की छापेमारी, 4 गाड़ियों में आई टीम

10 मिनट 50 खबरें: बुलंदशहर DM के घर CBI की छापेमारी, 4 गाड़ियों में आई टीम

उत्तर प्रदेश के खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को बुलंदशहर के जिलाधिकारी (DM) अभय कुमार सिंह के निवास पर छापेमारी की है. छापेमारी के लिए सीबीआई की पूरी टीम 4 गाड़ियों में आई थी. इस मामले में 2 गाड़ियों में दस्तावेज जब्त किए गए और 2 गाड़ियां अब भी डीएम के घर मौजूद हैं. डीएम आवास पर किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. सीबीआई टीम ने नोट गिनती के लिए मशीन मंगवाई है. इससे भारी मात्रा में नोट बरामद होने की आशंका है.

Central Bureau of Investigation was conducting raids at the residence of Bulandshahr District Magistrate (DM) Abhay Kumar Singh on Wednesday. The raids were being conducted in connection with illegal mining case. Abhay Kumar Singh is under the CBI's scanner for alleged irregularities while he was the DM of Fatehpur.

Advertisement
Advertisement