देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है. हिंदुस्तान ने आज ही के दिन पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ा था. ऑपरेशन विजय की 20वीं सालगिरह पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के खास मौके पर द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
As India commemorates the 20 years of the Kargil Vijay Diwas, the country pays tribute to grit and valour of those who defended the icy heights of Kargil, including super-high altitude locations such as Tololing and Tiger Hill. Watch video.