scorecardresearch
 
Advertisement

50 बड़ी खबरें: अंतिम समय तक राजनीतिक परिदृश्य पर नजर बनाए हुए थीं सुषमा

50 बड़ी खबरें: अंतिम समय तक राजनीतिक परिदृश्य पर नजर बनाए हुए थीं सुषमा

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आकस्मिक निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद रात 9 बजे एम्स लाई गई थीं सुषमा. एम्स में डॉक्टर काफी कोशिशों के बावजूद उनकी दिल की धड़कनें फिर शुरू नहीं कर सके, कुछ देर बाद सुषमा को दिवंगत घोषित कर दिया गया. निधन से कुछ मिनट पहले तक सुषमा पूरी तरह सक्रिय थीं और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर नजर बनाए रखने के साथ राय भी रख रही थीं. देखें 50 बड़ी खबरें.

Former External Affairs Minister Sushma Swaraj passed away. BJP leader last words on a public platform were to thank Prime Minister Narendra Modi for scrapping Article 370 in Jammu and Kashmir. The last tweet of Sushma Swaraj, who was famous for solving people s problems on Twitter, was Narendra Modi ji, Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.

Advertisement
Advertisement