scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट, 50 खबरें: पटना पुलिस के हंगामे में अब तक कार्रवाई नहीं

10 मिनट, 50 खबरें: पटना पुलिस के हंगामे में अब तक कार्रवाई नहीं

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में महिला पुलिसकर्मी की मौत के बाद हंगामे में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल, शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. इस दौरान एक कमांडेन्ट का सिर में गहरी चोट भी आई है.पटना की पुलिस लाइन में सैकडों की तादाद में पुलिस वाले बेकाबू हो गए. खाकी वर्दी वालों ने जब हंगामा शुरु किया तो आला अफसर उन्हें समझाने पहुंचाने. लेकिन नारेबाजी कर रहे पुलिसवाले इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सीनियर अफसरों पर ही हमला बोल दिया.

No action has been taken so far in clash of Patna Police on Friday. The clashes took place at Patna Police Lines where hundreds of policemen went on a rampage. The angry personnel damaged police vehicles and attacked seniors. The violence was triggered by the death of Savita Pathak, a woman constable posted at the Police Lines. Savita colleagues claim that she had not been keeping well for the last few days and had applied for leave. However, the colleagues claim, she was denied leave for her treatment and this worsened her condition.

Advertisement
Advertisement