scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: आज शुरू होगी अयोध्या मामले की सुनवाई

10 मिनट 50 खबरें: आज शुरू होगी अयोध्या मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद लैंड टाइटल विवाद मामले की सुनवाई करेगा. इस मामले की सुनवाई पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा की जाएगी, जो मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा 8 जनवरी को स्थापित की गई थी. सीजेआई द्वारा निर्देशित, पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, एनवी रमना, यूयू ललित और डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं. पांच- न्यायाधीश पीठ आज सुनवाई का समय और प्रकृति तय करेगी. देखें- ये पूरा वीडियो.

The Supreme Court will hear the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land title dispute case today. The matter will be heard by a five-judge Constitution Bench which was set up by Chief Justice Ranjan Gogoi on January 8. Headed by the CJI, the bench also includes Justices SA Bobde, NV Ramana, UU Lalit and D Y Chandrachud.The five-judge bench will decide the timeline and nature of hearing today .Watch this for more details.

Advertisement
Advertisement