scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: ओवैसी बोले- अयोध्या मामले में दबाव में हैं इकबाल अंसारी

10 मिनट 50 खबरें: ओवैसी बोले- अयोध्या मामले में दबाव में हैं इकबाल अंसारी

अयोध्या मसला सर्वोच्च अदालत की दहलीज पर एक बार फिर जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम पक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार अर्जी दाखिल करने का मन बनाया है.आज होने वाली बोर्ड की बैठक में कोई औपचारिक एलान हो सकता है. अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्षकारों के वकील रहे जफरयाब जिलानी ने भी कहा- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) ही लेगा समीक्षा याचिका का फैसला. अयोध्या विवाद के एक और मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पर असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- ये सही है, इकबाल अंसारी कुछ दबाव में आ सकते हैं. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

The All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) has called a meeting in Lucknow to discuss Ayodhya verdict given by the Supreme Court. In the meeting, the members of AIMPLB likely to decide whether to file a review petition against the Ayodhya verdict or not. Ahead of the crucial meeting, the original litigant in the Babri Masjid-Ram Janmabhoomi case, Iqbal Ansari, boycotted a meeting of all litigants from the mosque side. AIMIM chief Asaduddin Owaisi reacting on the issue tweeted that Iqbal Ansari is under pressure. Watch 10 minute 50 Khabrein.

Advertisement
Advertisement