सितंबर का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन बारिश जाने का नाम नहीं ले रही है. सबसे बुरा हाल बिहार की राजधानी पटना का है. जो पूरा डूब चुका है. दो दिन से हो रही भारी बारिश नें पटना में इंतजामों की पोल खोल दी है. अधिकारी हो या मंत्री हर किसी को बारिश ने कैद कर लिया है. 10 मिनट 50 खबरें में देखें ताजा खबरें.
Incessant rains have triggered flash floods in parts of Bihar. Normal life have been thrown out of gear in the state. NDRF teams have launched rescue operation as rain waters flood Patna, electricity services, internet, mobile networks went out of order. The house of BJP leader Rajiv Pratap Rudy inundated in Saran district. Watch the top headlines in 10 minute 50 khabrein.