लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज जारी करेगी संकल्प पत्र. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर देगी. किसानों के कल्याण के संदर्भ में बीजेपी को लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू करने का सुझाव भी शामिल है. बता दें कि बीजेपी का संकल्प पत्र सोमवार को सुबह 11 बजे जारी होगा. देखें 10 मिनट में अब तक की बड़ी खबरें.
The Bharatiya Janata Party will release its manifesto, described by the BJP as its sankalp patra, for 2019 Lok Sabha elections today. Top party leaders, including Prime Minister Narendra Modi and its chief Amit Shah, will be present at the launch. In the poll document, the BJP will focus on national security, farmer issues, women empowerment among other issues. Watch this video for the top headlines.