scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: जम्मू कश्मीर में 370 के फैसले पर BJP चलाएगी जागरूकता अभियान

10 मिनट 50 खबरें: जम्मू कश्मीर में 370 के फैसले पर BJP चलाएगी जागरूकता अभियान

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कश्मीर में अब सड़कों पर बढ़ रही है वाहनों की संख्या, लोग घरों से निकल रहे बाहर, दुकानें भी खुलीं. अब सिर्फ संवेदनशील इलाकों में ही प्रतिबंध जारी. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बीजेपी शुरू करेगी देशव्यापी जागरूकता अभियान. आज सुबह 11 बजे दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर इसके लिए कार्यशाला का किया है आयोजन, सभी राज्यों के बीजेपी अध्यक्ष करेंगे शिरकत. कार्यशाला के लिए दो टीमें बनाई गईं. एक का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे और दूसरे का नेतृत्व गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे. बीजेपी जम्मू कश्मीर वासियों को राज्य के विकास पर मोदी सरकार के रोडमैप की भी देगी जानकारी. 1 महीने तक जारी रहेगा देशव्यापी जागरूकता अभियान. 10 मिनट 50 खबरें में देखें ताजा खबरें.

Amid restrictions imposed only in sensitive areas of Jammu and Kashmir, normalcy limped back to the Valley. People opened shops, vehicular movement seen on roads in sevral areas. In other news, The Bharatiya Janata Party(BJP) announced a month long awareness drive across the country, including in Jammu and Kashmir, to make people aware of the importance of the decision of the Centre of removing Article 370 from Jammu and Kashmir that gave special status to the Valley. A workshop has been organised in New Delhi for the same. Watch 10 minute 50 khabrein for th top headlines.

Advertisement
Advertisement