INX मीडिया घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पर अब ईडी के मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज शुक्रवार को होनी है. एयरसेल-मैक्सिस विवाद में भी आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई रखी गई है, जिसमें चिदंबरम ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. गुरुवार को 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेजे गए चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई के पास रहेंगे. इस दौरान उन्हें रोज आधे घंटे के लिए परिजन और वकील से मिलने की इजाजत दी गई है. वहीं, अदालत ने सीबीआई को दिए सख्त निर्देशों में कहा है कि मामले में आरोपी की निजी गरिमा को चोट ना पहुंचाई जाए .
Legal team of Chidambaram is now planning to fight another legal battle on Friday to get protection against arrest in ED cases. Today the Apex Court bench will hear plea of Chidambaram. Former Union minister P Chidambaram ordeal has been prolonged as a special court on Thursday sent him to a five day CBI custody in connection with INX Media money laundering case. He will remain in the CBI custody till August 26. His family and lawyers have been permitted to visit him for 30 minutes every day.