राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है. बीते 24 घंट में 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तबीयत में सुधार नहीं है, और हालात बिगड़ती जा रही है. उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है. उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अब उनका प्लाजमा थेरेपी तकनीक से होगा. स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजीटिव आई थी. देखिए 10 मिनट में 50 खबरें.
Delhi health minister Satyendra Jain health remains critical due to the infection in the lungs. He was tested COVID-19 positive on Wednesday. He is facing a problem in inhaling, shifted to Max hospital. He will be treated by the plasma therapy technique. Delhi coronavirus counts near to 50 thousand marks with 1 thousand 969 deaths. Watch the 10 Minute 50 Khabrein to know more.