scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार नए केस, 465 लोगों की मौत

50 खबरें: 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार नए केस, 465 लोगों की मौत

कोरोना वायरस की मार से देश कहरा रहा है. कोरोना के मामले देश भर में लगातार तेजी से फैल रहे हैं. कोरोना के कुल आंकड़ा 4 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है. अब तक 14 हजार 476 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. पिछले 24 घंट में देश भर में 465 लोगों की मौत हो गई है और 16 हजार नए मामले आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू से हो गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 3 हजार 788 नए मरीज. राजधानी में कुल आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.

Coronavirus cases continues to rise in India. In the last 24 hours, more than 16 thousand people infected due to this, and 456 died. Total cases in India crosses, 4 Lakh 56 thousand with 14,476 deaths. Delhi COVID-19 cases count crosses Mumbai. In the last 24 hours, 3 thousand 788 new cases have been reported, which takes total counts to 70390. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement