scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबर: देश में बढ़ा कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार

50 खबर: देश में बढ़ा कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार

देश में कोरोना के मामलों में तेज से बढोतरी है रही है. बीते 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की तादाद 67 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. मरने वालों की तादाद 22 सौ से ज्यादा हो चुकी है. 24 घंटे में 16 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. अब तक करीब 21 हजार मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे. अब एक्टिव केस की तादाद करीब 44 हजार है. महाराष्ट्र में पुलिस विभाग पर कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में 221 नए केस सामने आए हैं और अब तक 1 हजार से ज्यादा पुलिसवाले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 106 पुलिस अफसर हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हो गई है और 1,278 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में अबतक 22 हज़ार से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं और 832 लोग जान गंवा चुके हैं. देखिए 10 मिनट 50 खबरें.

India records its highest single day jump in Coronavirus cases with the number crossing 4000 for the first time. Worst-hit Maharashtra alone accounts to over 33 percent cases in the country. COVID-19 cases in India stands at 67, 152 with 2,206 fatalities. Watch the 10 minute 50 news to know more.

Advertisement
Advertisement