महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में अब तक 1985 के करीब पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से 22 लोगों की जान जा चुकी है और इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 149 पहुंच चुका हबै. मुंबई में एक दिन में कोरोना से 16 लोगों की मौत, 24 घंटे में 152 लोग संक्रमित. कोरोना हॉट स्पॉट बन चुकी धारावी ने बढ़ाई मुश्किलें, चौबीस घंटे में 15 मामले. धारावी पर ड्रोन के ज़रिये रखी जा रही है नज़र, बड़े स्तर पर थर्मल स्क्रीनिंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मी. दिल्ली में कोरोना के कुल 1154 मामले , अबतक 24 की मौत. दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले, मरने वालों की संख्या 19 से हुई 24. दिल्ली पुलिस का एएसआई कोरोना पॉजिटिव, एम्स अस्पताल में थी तैनाती.