देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 पर आईसीएमआर के नए आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,194 तक पहुंच गई हैं. इनमें से 4,643 एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना वायरस से अबतक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 402 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संदिग्धों को लेकर केंद्र सरकार सख्ती बरत रही है, क्वारंटीन किए गये लोगों पर कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नज़र. शब-ए-बारात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की अलग-अलग इलाकों के मौलानाओं के साथ मीटिंग. जुलूस न निकालने और घरों में नमाज पढ़ने की अपील. 10 मिनट 50 खबरें में देखिए अबतक की ताजा खबरें.
The number of novel Coronavirus cases continued to rise in India with over 5,100 people getting infected from the virus. According to the ICMR data, 5194 positive cases have been reported in the country and the toll mounted to 149. Also, 402 people have been cured or recovered fro the deadly virus. Watch the top headlines.