देश में ढाई हजार के पार हो गई है कोरोना मरीजों की संख्या. पिछले 24 घंटे में देश भर में करीब 500 नए संक्रिमत केस आए सामने. 62 पर पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा वहीं 162 लोग ठीक भी हुए. तबलीगी जमात से निकलकर पूरे देश में पहुंचा कोरोना का सक्रमण. दो दिनों में 14 राज्यों में करीब साढ़े छह सौ नए केस. सिर्फ 24 घंटे में मिले कोरोना के 332 संक्रमित जमाती, तमिलनाडु में सिर्फ 24 घंटे में 100 जमाती कोरोना संक्रमित. 24 घंटे के भीतर, तेलंगाना में 75, दिल्ली में 77 और आंध्र प्रदेश में 12 और उत्तरप्रदेश में 47 जमाती कोरोना पॉजिटिव. कोरोना से निपटने की तैयारियों पर केंद्र सरकार की पैनी नजर है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने देश को दिया भरोसा, कहा- यूरोप जैसे नहीं हैं हालात, जारी है काबू में करने की कोशिशें.