देश में कोरोना का कहर जारी है, अब तक कोरोना के 13 हजार 387 मामले सामने आ चुके हैं.दिल्ली में एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में फिर हुआ इज़ाफा, चौबीस घंटे में 62 नए मरीज, अब तक 1640 लोग संक्रमित. राजधानी में 24 घंटे में वायरस से पीड़ित छह लोगों ने गंवाई जान, 38 तक पहुंचा मौतों का आंकड़ा. कोरोना वॉरियर्स पर भी कोरोना की मार, भगवान महावीर हॉस्पिटल में 68 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटीन, एक गर्भवती महिला मरीज ने छिपाई थी होम क्वारंटीन करने की बात. ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने वाले 72 परिवार को किया गया क्वारंटीन, डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप. कोरोना की वजह से तेजी से बढ़ रही है रेड ज़ोन की संख्या, अब तक 60 इलाकों हो चुके हैं सील. 10 मिनट 50 खबरें में देखें कोरोना से जुड़ी तमाम खबरें.