जम्मू कश्मीर के सोपोर में पेट्रोल टीम पर बड़ा आतंकी हमला, सीआरपीएफ का 1 जवान शहीद. सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में हुए आतंकी हमले में 2 सीपीआरएफ जवान घायल भी हुए, आतंकी हमले में 2 आम नागरिकों की भी गई जान. सोपोर से सामने आई कलेजा चीर देने वाली तस्वीर, आतंकी मुठभेड़ के दौरान दादा की मौत के बाद शव पर बैठकर उन्हें उठाने की कोशिश करता दिखा एक मासूम. एक तस्वीर में मासूम बच्चा मुठभेड़ के दौरान पोजीशन लिए एक जवान के पास जाता दिखा, जवान ने उसे हाथ के इशारे से रोका, बाद जवानों ने मासूम को गोद में उठाया, बिस्किट देकर बहलाने की कोशिश की. देखें 10 मिनट 50 खबरें में अन्य बड़ी खबरें.