दिल्ली हिंसा में हर दिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा. 41 तक पहुंची मरने वालों की संख्या. दिल्ली हिंसा में अब तक पुलिस ने दर्ज किए 123 FIR. कुल 630 लोग गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए. हिंसा के 6 दिन बाद तेजी से सामान्य हो रहे हैं हालात. घरों से निकल रहे हैं लोग. उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगातार सड़कों से हटाए जा रहे पत्थर और जला सामान. शिव विहार में सड़कों की सफाई जारी. हिंसा प्रभावित इलाकों में धीरे-धीरे कम हो रहा है खौफ. खजूरी खास में क्रिकेट खेलते दिखे बच्चे. ताजा खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Delhi Police monitor situation using drone cameras in riot-affected areas of north east Delhi. Over 40 people have died while around 200 people have been injured in the violence-affected North-East Delhi over the past few days. Watch the top headlines here.