scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: एग्जिट पोल में मोदी सुनामी से विपक्ष में हलचल

10 मिनट 50 खबरें: एग्जिट पोल में मोदी सुनामी से विपक्ष में हलचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल(India Today-Axis My India exit poll) ने ऐसा ही अनुमान जताया है. अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं. इन सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ.

India Today Axis My India poll has predicted that NDA government is expected to make a landslide victory in the 2019 Lok Sabha elections. The exit poll suggests that Narendra Modi is likely to get a second term as Prime Minister. The poll predicts NDA to win between 339 and 365 seats while the UPA was projected to win between 77 and 108 seats.

Advertisement
Advertisement