scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: अर्जेंटीना में ट्रंप और शिंजो आबे संग पीएम मोदी की बैठक

10 मिनट 50 खबरें: अर्जेंटीना में ट्रंप और शिंजो आबे संग पीएम मोदी की बैठक

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में कूटनीति की बिसात बिछी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. अमेरिका और जापान से बैठक के बाद पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में एक नया नारा भी दिया. मोदी ने जय (J A I- जापान, अमेरिका, इंडिया) का नारा दिया. उनके मुताबिक जय का मतलब है सफलता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मंत्र अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में दिया. मौका था जापान-अमेरिका और भारत की पहली बार हुई त्रिपक्षीय मुलाकात का.

Prime Minister Narendra Modi meets US President Donald Trump and Japanese Prime Minister Shinzo Abe on the sidelines of the G-20 summit. The meeting assumed importance in the wake of China flexing its muscles in the strategic Indo Pacific region.The leaders emphasised the importance of cooperation among the three countries on all major issue of global and multilateral interests such as connectivity,sustainable development,counter terrorism and maritime and cyber security.

Advertisement
Advertisement