महाराष्ट्र के वाशिम में तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण उखड़ गए बड़े-बड़े पेड़. तेज बारिश से कई घरों की दीवारें भी गिरीं और सड़कों पर पानी जमा हो गया. अगरतला में भी लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात. ओडिशा के कालाहांडी में तूफान की वजह से उखड़े कई पेड़, सड़क पर कई घंटे जाम. तूफान और बारिश से गिरा तापमान, पिछले एक हफ्ते से थी जबरदस्त गर्मी. देखें 10 मिनट में अब तक 50 बड़ी खबरें.
Days after scorching heat troubling people, strong winds and heavy rains lash parts of India. In Maharashtra heavy downpours trigger wall collapse and uproot trees in Vashim area. In Agartala and Odisha, rains create flood-like situation and traffic snarls. Watch the top headlines here.