कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई एडवाइजरी, शुरूआती लक्षण होने पर होम क्वारनटीन की दी सलाह. कर्नाटक में लॉकडाउन के चलते शराब बिक्री बंद होने से 1800 करोड़ का नुकसान हुआ है, एक्साइज़ मिनिस्टर एच नागेश ने कहा- खाली हुआ खजाना. रैपिड टेस्ट किट में मुनाफाखोरी पर मनीष तिवारी का ट्वीट, कहा- आईसीएमआर के कहने पर कंपनी को मिला था जांच किट के एक्सपोर्ट का ठेका. कोटा की तर्ज पर घर भेजे जा रहे है इलाहबाद यूनिवर्सिटी में फंसे छात्र, योगी सरकार का फैसला.दिल्ली में पीएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेल्फ आईसोलेशन में डीएम, 17 कर्मचारियों के सेंपल लिये गये.लॉकडाउन-2 में दिल्ली सरकार ने जारी की छूट की पहली किश्त- इलेक्ट्रिशियन, प्लबर और आरओ मैकेनिकों को काम की होगी छूट.गर्मी के मद्देनज़र दिल्ली में बिजली के पंखे और बुक स्टोर खोलने की परमिशन, ताजा हालात का जायजा लेने के बाद लिया गया फैसला.